राशन दुकानदार के परिवार की पिटाई

Loading

नगद रकम भी लूटी

सरकार दुकान बिक्रेता संगठन ने सौंपा तहसीलदार को ज्ञापन

इगतपुरी. तहसील के कुरुंगवाड़ी स्थित राशन दुकानदार शंकर सावंत और उनके परिवार वालों के साथ गांव के राशन कार्ड धारक मंगलू सावंत, भावडु सावंत, विलास सावंत, रामनाथ तेलम आदि ने अनाज रजिस्टर जांच करने की बात को लेकर जमकर पिटाई की. साथ ही नगद रकम भी लूट ली. सरकार मान्य राशन दुकानदार संगठन के तहसील अध्यक्ष प्रल्हाद जाधव के नेतृत्व में नायब तहसीलदार राजेंद्र कांबले को ज्ञापन सौंपते हुए इस मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की.

कड़ी सजा देने की मांग

इस मामले को लेकर दो दिनों में कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गई है. इस समय अनिता घारे, शंकर सावंत, प्रल्हाद जाधव, अरुण भागडे, तात्या पाटील भागडे, महिंद्र आडोले, अनिल वारे, पंढरीनाथ भोसले, सरदसिंह परदेशी, पुना हंबीर, विष्णु राव, शांताराम आगीवले, शिवाजी चौधरी, ज्ञानेश्वर तोकडे, दिलीप मधे, सुरेश फोकणे आदि उपस्थित थे.