कर्नाटक में शिवाजी की प्रतिमा का करें पुनर्निर्माण

Loading

  • अन्यथा व्यापक आंदोलन होगा
  • महा विकास आघाड़ी ने दी चेतावनी

बोदवड. कर्नाटक राज्य के बेलगांव में महाराष्ट्र के आराध्य देव छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा की अवमानना से लोगों में भारी आक्रोश है.इसको लेकर भाजपा सरकार का कड़ा विरोध करते हुए महा विकास आघाड़ी बोदवड की ओर से बोदवड तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया.

 महा विकास आघाडी ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर कर्नाटक में शिवाजी महाराज की प्रतिमा दोबारा स्थापित करने की मांग की है. शिवसेना कांग्रेस के पदाधिकारियों ने कर्नाटक की भाजपा सरकार का निषेध व्यक्त करते हुए शिवाजी महाराज की प्रतिमा हटाने की घटना की निंदा की है. 

महा आघाड़ी ने किया आंदोलन 

प्रशासन को सौंपे ज्ञापन में शिवसेना कांग्रेस के संयुक्त पदाधिकारियों ने कर्नाटक की बीजेपी सरकार को आगाह किया है कि महाराष्ट्र के आराध्य भगवान छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा हटा कर अवहेलना की गई है. कर्नाटक की भारतीय जनता पार्टी सरकार का विरोध कर महाविकास आघाड़ी के नेतृत्व में आंदोलन किया. प्रशासन को सौपे ज्ञापन में  शिवाजी महाराज की प्रतिमा को सम्मान पूर्वक स्थापित करने की मांग की गई है. 

इनकी रही उपस्थिति

इस समय विधानसभा क्षेत्र प्रमुख सुनील पाटील, तालुका प्रमुख गजानन घोडके, शिवसेना अल्पसंख्यक जिला उपप्रमुख कलीम शेख, राष्ट्रवादी कांग्रेस तालुकाध्यक्ष डॉ उद्वाव पाटील, कांग्रेस तालुकाध्यक्ष ईश्वर जंगले, आनंदा पाटील, नगरसेवक सुनील बोरसे, विजय पालवे, नगरसेवक सुधीर पाटील, शांताराम कोली, संजू महाजन, हर्षल बडगुजर, सागर पाटील, नईम खान, समीर शेख, विकी शर्मा,दीपक माली,अमोल व्यवहारे विलास माली, रामधन माली, भास्कर गुरचल, गोपाल पाटील, पंकज वाघ, आयुब कुरेशी, प्रवीण लबाडे, विनोद मायकर, धनराज सुतार, अनिल पाटील, आसिफ बागवान इत्यादि शिवसैनिक उपस्थित थे.