राजस्व अधिकारी और कर्मी प्रशासन की रीड की हड्डी

Loading

  • राजस्व कर्मी स्वास्थ्य संभाल कर देश सेवा में जुटे रहें : डीएम यादव
  • कोरोना की जंग में उतरे हैं राजस्व विभाग के कर्मी
  • राजस्व दिवस के अवसर पर कर्मियों का सम्मान

धुलिया. देश और राज्य में कोरोना वायरस का प्रकोप बना हुआ है. इस संकट में भी राजस्व विभाग के अधिकारी और कर्मचारी बिना किसी हिचकिचाहट के अपनी सेवाएं दे रहे हैं. राजस्व विभाग के अधिकारी और कर्मचारी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और देश की सेवा करें, इस तरह का प्रतिपादन जिला कलेक्टर संजय यादव ने राजस्व दिन के उपलक्ष्य में अधिकारी को सम्मानित करने से पहले संबोधित करते हुए कहा है.संभागीय राजस्व दिवस और महा राजस्व अभियान का उद्घाटन समारोह सोमवार को नाशिक में हुआ, जिसका सीधा प्रसारण धुलिया ज़िला अधिकारी कार्यालय में किया गया था.

 परिवार का ध्यान रखकर करें देश सेवा

राजस्व कर्मियों को संबोधित करते हुए इस अवसर पर जिला अधिकारी  संजय यादव ने कहा कि राजस्व विभाग प्रशासन की रीड की हड्डी माना जाता हैं. अधिकारी कर्मचारियों ने इसे अपने कार्यों से सिद्ध कर दिखाया है. कोरोना वायरस संक्रमण अवधि में भी राजस्व अधिकारी और कर्मचारी समर्पण भावना के साथ काम कर रहे हैं. इन विषम परिस्थितियों में उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से स्वयं के साथ-साथ परिवार के स्वास्थ्य की देखभाल करने की भी अपील की है.अपर जिलाधिकारी जगदाले ने राजस्व कर्मियों को मार्गदर्शन करते हुए उनके द्वारा निर्धारित किए गए कार्यों और योग्यता की सराहना की है.

सम्मानित होने वाले अधिकारी-कर्मचारी

कलेक्टर संजय यादव के हाथों राजस्व विभाग में कार्य करने वाले अधिकारी कर्मियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. जिनमें उपजिलाधिकारी गोविंद दाणेज (रोहयो), तहसीलदार साहेबराव सोनवणे (शिंदखेडा), नायब तहसीलदार डी. एम. येवले (तहसील कार्यालय, धुलिया), एस. एस. चौरे (तहसील कार्यालय, शिरपुर), लघुलेखक (उच्चश्रेणी) दिलीप कोकणी (जिलाधिकारी कार्यालय), अव्वल कारकून रंजनगीर युवराजगीर बावा (ज़िला आपूर्ति  अधिकारी कार्यालय, धुलिया), मंडल अधिकारी व्ही. बी. पाटील (मुकटी), अनिल अशोक भामरे (वर्शी, ता. शिंदखेडा), लिपिक के. एन. सरकुंडे (अपर  तहसील कार्यालय, दोंडाईचा), अमोल सी. कोकणी (तहसील कार्यालय, साक्री), तलाठी एस. टी. शिंदे (शिरधाने प्र. नेर, ), श्रीमती आर. एन. राजपूत (वनावल, ता. शिरपुर), कोतवाल प्रवीण मोहिते (तहसील कार्यालय, साक्री), राजेंद्र विक्रम बोरसे (शिंदखेडा), शिपाई अनिल पाटील (गृहशाखा, जिलाधिकारी कार्यालय), जयश्री गोपाल शिंदे (नगरपालिका शाखा),  वाहन चालक प्रशांत मोहन राजपूत (उपविभागीय अधिकारी कार्यालय, धुलिया), सागर अशोक सालुंखे (ज़िला आपूर्ति  कार्यालय), पुलिस पाटील प्रभाकर चिंतामण भदाणे (उंभर्टी, ता. साक्री) शामिल हैं.