Remedesivir injection

    Loading

    मालेगांव. कोरोना मरीजों  (Corona Patients) के लिए आवश्यक रेमडेसिवीर इंजेक्शन (Remdesivir Injection) अब 1151 रुपए में उपलब्ध होगा। इंजेक्शन (Injection) की कीमत कम कराने के लिए स्थानीय अमोल पवार, भाजपा व एकता मंडल के अध्यक्ष नगरसेवक सुनील गायकवाड़, नितीन पोफले संयुक्त रूप से प्रयासरत थे। 

    इस बारे में नगरसेवक सुनील गायकवाड़ (Corporator Sunil Gaikwad) ने बताया कि जरूरतमंद नागरिकों को रेमडेसिवीर इंजेक्शन ऊंचे दामों में खरीदी करना पड़ती थी, जिसकी कीमत कम कराने के लिए अन्न व औषधि प्रशासन की सह आयुक्त माधुरी पवार ने कुछ दवा विक्रेताओं से चर्चा की थी। मालेगांव के अशोक मेडिकल के संचालक अमोल पवार ने सामाजिक भावना से यह इंजेक्शन 1151 रुपए में उपलब्ध कराने के लिए सहमति जताई है। 

    इन दस्तावेजों की होगी जरूरत

    कम कीमत में इंजेक्शन प्राप्त करने के लिए मरीज के कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट, डाक्टर का सिफारिश पत्र, मरीज और उसके परिजन का आधार कार्ड देना जरूरी होगा।