Resort sealed till the end of Corona, costly to flout the rules

    Loading

    इगतपुरी. कोरोना नियमों (Corona Rules) की धज्जियां उड़ाते हुए शादी (Wedding) के लिए उमड़ी भीड़ को देखते हुए प्रशासन (Administration) ने इगतपुरी (Igatpuri) स्थित विवांत रिसॉर्ट (Vivant Resort) को सील (Seal) कर दिया। त्र्यंबकेश्वर-इगतपुरी के प्रांत तेजस चव्हाण ने आपदा प्रबंधन अधिनियम का उल्लंघन करने पर तहसीलदार को कोरोना समाप्त होने तक रिसार्ट बंद करने का आदेश दिया। कोरोना का खतरा अभी कम नहीं हुआ है और शर्तों के साथ पाबंदियों में ढील दी गई है, हालांकि पिछले कुछ दिनों से इगतपुरी के रिसॉर्ट हुक्का और शराब पार्टियों और धांगा मस्ती को लेकर चर्चा में रहे हैं।

     इससे पहले भी यहां के कई होटलों और रिसॉर्ट के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है। विवांत रिसॉर्ट में जिस कारण कार्रवाई की गई वहां शादी समारोह के लिए निर्धारित सीमा से अधिक भीड़भाड़ थी।

    फिलहाल जिला प्रशासन ने पंजीकृत विवाहों की अनुमति दे दी है, लेकिन शादी के लिए भीड़ जमा करने की किसी को भी अनुमति नहीं दी गई है। इस मामले में प्रांताधिकारी तेजस चव्हाण ने इगतपुरी तहसीलदार को विवांत रिसॉर्ट को सील करने का आदेश दिया।