Rain in Chandrapur

  • बदलीनुमा मौसम से किसान चिंतित

Loading

दिंडोरी. दिंडोरी तहसील में बीती रात आसमान में काले बादल घिरे रहे. इसके बाद सुबह छह बजे के आस-पास रिमझिम बारिश हुई. इससे अंगूर उत्पादक किसानों की चिंता बढ़ गई है. तहसील में अंगूर के बगीचों में अभी फूल देखने को मिल रहे हैं. बारिश और बदलीनुमा मौसम के कारण फूलों को नुकसान पहुंचने की आशंका है.

इसलिए किसानों ने दवा छिड़कने की तैयारी शुरू कर दी है. रिमझिम के कारण अंगूर के बगीचों पर डावणी, भूरी बीमारी का प्रादुर्भाव होने की आशंका है. इसका परिणाम उत्पादन पर होगा. अब तक अंगूर बगीचों पर किसानों का बड़े पैमाने पर खर्च हुआ है. इस बीच बदलीनुमा मौसम और रिमझिम बारिश होने से किसानों के दिलों की धड़कनें तेज हो गई हैं.