रोटरी क्लब ऑफ़ शिंदखेड़ा ने बांटा पीपीई किट

Loading

शिंदखेडा. रोटरी क्लब शिंदखेडा के तत्वावधान में कोरोना वारियर्स शहर के डॉक्टरों को पीपीई किट का निःशुल्क वितरण किया गया. ग्रामीण अस्पताल के डॉक्टर्स एवं कर्मचारी, केविड़ सेंटर के डॉक्टर्स तथा अस्पतालों में स्वारथ्य सेवाएं दे रहे चिकित्सकों तथा कर्मियों को रोटरी क्लब ने अध्यक्ष बालकृष्ण बोरसे ने पीपीई किट बांटे.

वैश्विक छुआछूत महामारी कोरोना का इलाज चिकित्सक तथा स्वास्थ्य विभागीय कर्मी जान हथेली पर रखकर कर रहे हैं. कोरोना की जांच व पॉजिटिव मरीज के उपचार में सतत डॉक्टर पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में रहते हैं. रोटरी क्लब ने मानवतावादी दृष्टिकोण को सामने रखकर चिकित्सक तथा स्वास्थ्य कर्मियों को खुद की सुरक्षा हेतु पीपीई किट वितरित किए हैं. यह उपक्रम सफलने बनाने में अध्यक्ष बालकृष्ण बोरसे, सचिव विकी चंदनानी, प्रोजेक्ट चेअरमन हितेंद्र जैन, हर्षल अहिरराव, देवेंद्र नाईक, संजय पारख, परिक्षित देशमुख, संदीप गिरासे, संदीप सोनार, गोपाल परमार, विजय जाधव, भागचंद कर्नावट, मयूर ओसवाल, विनोद जैन, सुजय पवार, संजय कुमार महाजन, प्रदीप गिरासे ने कड़ी मेहनत की.