Politics heats up in Maharashtra, after CM Thackeray's statement, Sanjay Raut responded to BJP's retaliate
File Photo

    Loading

    नाशिक. कोरोना की दूसरी लहर थमने के बाद उत्तर महाराष्ट्र के संपर्क प्रमुख और शिवसेना सांसद संजय राउत (MP Sanjay Raut) बुधवार 9 जून से उत्तर महाराष्ट्र (North Maharashtra) में पार्टी की सांगठनिक स्थिति का जायजा लेने के लिए निकल गए हैं। राउत, महाविकास अघाड़ी के प्रमुख स्तंभों में से एक हैं और उत्तर महाराष्ट्र के लिए जिम्मेदार भी हैं। उनकी देखरेख में नाशिक महानगरपालिका (Nashik Municipal Corporation) और जिला परिषद के चुनाव (Election) होंगे। 

    राउत ने जनवरी के महीने में नाशिक में कई बैठकें की हैं और मनपा पर भगवा फहराने का संकल्प जताया है। इसके लिए शिवसेना ने नाशिक मनपा चुनाव जीतने के लिए सामूहिक नेतृत्व पर जोर देते हुए 5 सदस्यों को नियुक्त किया है। इस कमेटी ने काम करना शुरू कर दिया है। इस दौरान कोरोना की दूसरी लहर से शिवसेना का विस्तार अभियान बाधित हुआ है। अब राउत फिर से एक्शन मोड में आ गए हैं और अगले 5 दिनों तक उत्तरी महाराष्ट्र में डेरा डाले रहेंगे। दिवंगत शिवसेना पार्षद कल्पना पांडेय और सत्यभामा गाडेकर परिवार को दिलासा देंगे। इसके बाद वे चुनिंदा पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे।

     दौरा इस प्रकार है

    •  गुरुवार 10 जून को दोपहर में धुले जिले के पदाधिकारियों से चर्चा होगी।
    •  शुक्रवार 11 जून को नंदुरबार और रावेर लोकसभा क्षेत्रों के पदाधिकारियों के साथ संगठनात्मक स्थिति पर चर्चा करेंगे।
    • शनिवार 12 जून को वह जलगांव लोकसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे।
    • रविवार 13 जून को वह नाशिक और दिंडोरी लोकसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे और संगठनात्मक समीक्षा करेंगे।