File Photo
File Photo

Loading

धुलिया. शनिवार की शाम को जिला परिषद के सामने स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम को एक व्यक्ति ने मूसली मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया है. मामले की सूचना मिलते ही सिटी पुलिस मौके वारदात पर पहुंची और एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर की भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के बाहर एटीएम लगा हुआ है. इस मार्ग पर हर समय भीड़ भाड़ लगी रहती है. शनिवार की शाम को 4:00 बजे के करीब एक व्यक्ति स्टेट बैंक के एटीएम में घुसा और उसने एसबीआई के दोनों एटीएम को लोहे की मूसली से मार कर एटीएम के डिस्प्ले स्क्रीन को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही सिटी पुलिस स्टेशन के पुलिस उप निरीक्षक श्रीकांत पाटिल मौके पर पहुंचे हैं. उन्होंने एटीएम तोड़फोड़ के आरोप में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू की है, वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी है.