तूफानी बारिश से दिंडोरी गांव में स्कूल का नुकसान

Loading

दिंडोरी. गांव के ननाशी सहित कई इलाकों में तूफानी बारिश और हवाओं ने दस्तक दी. तेज हवा के कारण दिंडोरी के सद्राले गांव में जिला परिषद के स्कूल की इमारत का व्यापक नुकसान हुआ. ननाशी परिसर में बुधवार की शाम को तूफानी हवा के साथ जोरदार बारिश हुई. इससे स्कूल की इमारत की छप्पर उड़ गई. किचन शेड, स्वच्छता गृह का भारी नुकसान हुआ. 

जनहानि नहीं 

स्कूल की कम्प्यूटर लैब और टीवी लैब में पानी भरा. स्कूल की सारी किताबें और स्टेशनरी पानी में समा गईं. सौभाग्य से इसमें किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. जानकारी के बाद पटवारी गायकर व ग्रामसेवक मोरे मौके पर पहुंचकर नुकसान का पंचनामा किया. बिजली के खंभे गिरने से रात में बिजली गायब रही. ननाशी परिसर के बिजली मुख्य केंद्र को नाशिक केंद्र से 33 केवी बिजली सप्लाय होती है. बारिश शुरु होने से पहले बिजली के मुख्य केंद्र परिसर में कई धराशाई हुए.