1 से 10 जुलाई के बीच शुरू होगी सेवा, शहर बस सेवा को महामंडल ने दी हरी झंडी

    Loading

    नाशिक. नाशिक महानगरपालिका (Nashik Municipal Corporation)के शहर बस सेवा (‍Bus Service) को नाशिक महानगर पालिका परिवहन महामंडल ने हरी झंडी दे दी है। पहले चरण में शहर के 9 मार्ग पर यह बस सेवा शुरू की जाएगी। 1 से 10 जुलाई के बीच सेवा शुरू होगी। नाशिकरोड (Nashikroad) से शहर में हर 10 मिनट पर बस चलेगी। 

    शहर बस सेवा को लेकर निर्णय लेने के लिए नाशिक महानगरपालिका परिवहन महामंडल की बैठक महानगरपालिका कमिश्नर कैलाश जाधव (Municipal Commissioner Kailash Jadhav) की अध्यक्षता में हुई। 

    पहले चरण में 50 बस शुरू करने का निर्णय

    बैठक में पहले चरण में 50 बस शुरू करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए 9 मार्ग निश्चित किए गए। बस के मंजूर दर, टर्मिनल निर्माण, आईटीएमएस यंत्रणा, बस चालक-वाहक की नियुक्ति आदि को लेकर जानकारी ली गई। शहर बस सेवा से होने वाले नुकसान को टालने के विषय में भी चर्चा हुई। कंपनी के संचालक पद पर सभागृह नेता कमलेश बोडके, गटनेता अरुण पवार, एसटी के विभागीय नियंत्रक राजेंद्र पाटिल का चयन किया गया। कंपनी के मुख्य लेखाधिकारी के रूप में महानगरपालिका के उप मुख्य लेखाधिकारी गुलाबराव गावित का अस्थायी रूप से चयन किया गया।

    शहर बस से 45 करोड़ का नुकसान

    शहर बस सेवा शुरू करने के बाद एक साल में 45 करोड़ रुपए का नुकसान होने वाला है, जिसे वसूल करने के लिए विविध पर्याय बताए गए। इसके तहत बस स्टॉप के पास रिफ्रेशमेंट सेंटर, बस स्टॉप पर विज्ञापन, शहर के कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों के लिए स्वतंत्र सेवा आदि शामिल है। शैक्षणिक संस्था शुरू होने के बाद शहर बस की संख्या बढ़ाई जाएगी।

    यह है मार्ग

    नाशिकरोड से तपोवन मार्ग से बिटको, द्वारका, शालीमार, सीबीएस, पंचवटी। नाशिकरोड से निमाणी मार्ग से जेलरोड टंकी, सैलानी बाबा, नांदूरगांव, नांदूर नाका, तपोवन, नाशिकरोड से अंबड गांव मार्ग से द्वारका, महामार्ग, लेखानगर, गरवारे, नाशिकरोड से बारदान फाटा मार्ग से द्वारका, कॉलेज रोड, सातपुर, वीआईपी, कार्बन नाका, तपोवन से बारदान फाटा मार्ग से सिविल अस्पताल, सातपुर, अशोकनगर, श्रमिकनगर, तपोवन से पाथर्डी गांव मार्ग से द्वारका, नागजी, इंदिरानगर, वनवैभव, सिम्बॉयसिस कॉलेज से बोरगड मार्ग से शिवाजी चौक, लेखानगर, महामार्ग, म्हसरूल, बोरगड, तपोवन सिंम्बॉयसिस कॉलेज मार्ग से पवननगर, उत्तमनगर, तपोवन से भगूर मार्ग से शालीमार, द्वारका, बिटको, देवलाली कैम्प आदि है।

    बैठक में मौजूद रहे अधिकारी, कर्मचारी

    इस मौके पर महापौर सतीश कुलकर्णी, उपमहापौर भिकुबाई बागूल, सभागृह नेता कमलेश बोडके, विपक्ष नेता अजय बोरस्ते, गटनेता अरुण पवार, शहर अभियंता संजय घुगे, स्मार्ट सिटी के कार्यकारी अधिकारी प्रकाश थविल, मुख्य लेखाधिकारी नरेंद्र महाजन, मुख्य लेखा परीक्षक बी.जी. सोनकांबले, अधीक्षक अभियंता शिवाजी चव्हाणके, कार्यकारी अभियंता उदय धर्माधिकारी, बाजीराव माली, एसटी के अधिकारी मिलिंद बंड, वसंत गायधनी, राजेश वाघ, रणजीत ढाकणे आदि उपस्थित रहे।