Omicron Updates : Tension increased in Mathura amid fear of Omicron, variant of coronavirus, 10 foreign tourists found covid positive
File

Loading

शिरपुर. कोरोना ने शिरपुर वरवाडे नगर पालिका में प्रवेश किया है. नगर पालिका के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के ही कोरोना की चपेट में आने से शहर में खलबली मच गई.  इस बात को लेकर चिंता जताई जा रही है कि शहर के जिम्मेदार  प्रमुख अधिकारी को कोरोना हो गया है. अब शहर का क्या होगा. कोरोना ने शिरपुर तालुका में कहर बरपाया है. कोरोना ने पहले शिरपुर शहर पुलिस स्टेशन में प्रवेश किया था, लेकिन अब कोरोना ने शिरपुर नगरपालिका में दस्तक दी है.

खुद को किया था क्वारंटाइन

मुख्य कार्यकारी अधिकारी को 4 दिनों से कोरोना के लक्षण दिखाई दे रहे थे. उन्होंने स्वयं को क्वारंटाइन किया था. उन्होंने शिरपुर उप-जिला अस्पताल में कोरोना परीक्षण कराया था. बुधवार की देर शाम उनकी परीक्षण रिपोर्ट पॉजिटिव आने से नगरपालिका में हड़कंप मच गया. जबकि प्रशासन शहर और तालुका में कोरोना को रोकने के लिए अथक प्रयास कर रहा है,ऐसे में मुख्य कार्यकारी अधिकारी को कोरोना होने से तहसील में चिंता व्यक्त की जा रही है.