टिक-टॉक सहित चीनी एप का दहन कर शिवसेना ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Loading

  • चीन के कायराना हमले की कड़ी निंदा

शिंदखेड़ा. चीनी सैनिकों के कायराना हमले में शहीद हुए भारतीय जवानों को शिवसैनिकों ने श्रद्धांजलि देते हुए चीन एप की होली जलाई. उनके कायराना हमले की निंदा करते हुए भारत सरकार द्वारा 59 चीनी मोबाइल एप्लीकेशन को बंद किये जाने स्वागत करते हुए एप्लीकेशन की प्रतीकात्मक फीचरों की होली जलाई है.दोंडाईचा नगर स्थित श्री राम मंदिर के समीप  सेना उपजिला प्रमुख शानाभाऊ सोनवणे के नेतृत्व मे दोंडाईचा शहर व  परिसर के शिवसैनिकों ने भारतीय सैनिकों पर किये हमले में शहीद हुए बीस जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर चीन देश के टिकटाँक और अन्य 59 एप्लीकेशन का दहन कर जवानों को श्रध्दांजलि अर्पित की. इस समय उपस्थित शिव सैनिकों ने मुर्दाबाद मुर्दाबाद चीन सरकार मुर्दाबाद,चीनी वस्तु का बहिष्कार आदि नारे लगाकर निषेध व्यक्त किया. 

चीन ने हमेशा पीठ पर छुरा घोंपा

शिवसेना जिला प्रमुख सोनवणे ने कहा कि चीनी  सरकार ने भारतीय लोगों को हिंदी चीनी भाई-भाई कहकर पहले ही भारत का बड़ा हिस्सा छीन लिया. चीन ने हमेशा पीठ पर छुरा घोंपा है. चीन की मानसिकता भारत के साथ सरहद पर विवाद चालू रखना है.चीन विश्व महासत्ता बनने के लिए यह नापाक हरकतें कई दशकों से करता आ रहा है. इसी कड़ी में गलवान घाटी में भारत अपनी सीमा में रास्ता बना रहा था. फिर भी चीनी सैनिकों ने  बाधा डालने की कोशिश की, ऐसे समय में, भारत एवं चीन के सैनिक आमने सामने हो गए, चीन के कायराना हमले में हमारे 20 सैनिक शहीद हो गए.भारत के वीर जवानों ने उनके 45 सैनिकों को यमलोक भेज दिया.

ठाकरे ने किया चीन से किए करार रद्द

चीन सरकार की विस्तारवादी सोच को देखते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे ने चीन सरकार के साथ हुए सभी करार रद्द कर निषेध व्यक्त किया.उसके बाद केद्र सरकार ने चीन देश के साथ किये करार रद्द कर निषेध किया.ऐसे विकृत मानसिकता के चीन के टिक- टाँक सहित अन्य 59 एप्स का दहन कर शहीदों को श्रध्दांजलि अर्पण की गयी.  शिवसेना के उपजिला प्रमुख शानाभाऊ सोनवणे, ईश्वरभाऊ पाटील,गणेश भदाणे,मनोज परदेशी, संग्राम ठाकरे, भैया सोलंकी, संजय मगरे,बापू देसले,लालाभाऊ भिका ईशी,शानाभाऊ निकुम, वाल्मीकि चव्हाण,देविदास काबले, सनि कंजर, सतीश पाटील,दीपक चौधरी, गोपाल मराठे सह दोंडाईचा शहर व परीसर के शिवसैनिक, नागरिक इस कार्यक्रम में शामिल हुए.