खेती नुकसान का शिवसेना ने लिया जायजा

  • मुआवजा दिलाने का दिलाया भरोसा

Loading

शिरपुर. तहसील के वाड़ी परिसर में 17 नवंबर को आए तेज तूफान से खेतीबाड़ी तबाह हो गई थी. जिसके चलते तहसील शिवसेना के पदाधिकारियों ने खेती नुकसान का जायजा लेकर कृषि राज्यमंत्री दादा भुसे से मुआवजे की मांग करने की बात किसानों से की.

 17 नवंबर को तहसील के वाड़ी परिसर में तेज आंधी तूफान आया था, जिसमें मक्का, केला, पपीता की खेती का बड़ा नुकसान हुआ था. इस साल औसतन से ज्यादा बारिश से मानसून की खेती बर्बाद हो चुकी है. अब तेज बारिश ने खड़ी फसल को जमींदोज कर दिया. जिससे किसान संकट का सामना कर रहा है. खेती नुकसान का जायजा लेने के लिए शिवसेना नेता खेत पहुंचे.

कई कार्यकर्ता हुए उपस्थित

 शिवसेना उपजिला प्रमुख भरत राजपूत, तहसील प्रमुख अत्तरसिंह पावरा, उपप्रमुख ईश्वर मोरे, नितिन पावरा, सयाजी भील सुनील मालचे, प्रशांत पाटिल आदि शिवसेना के पदाधिकारी उपस्थित थे. जबकि राष्ट्रवादी कांग्रेस के हेमराज राजपूत समेत सुभाष राजपूत, चंद्रसिंह पाटिल, विनोद बडगुजर, पंडित गुजर आदि किसान उपस्थित थे. नुकसान का जायजा लेकर कृषि राज्य मंत्री दादा भुसे के माध्यम से सहायता दिलाने की बात शिवसेना पदाधिकारियों ने किसानों से की.