शिवसेना ने कर्नाटक सरकार का पुतला फूंका

Loading

  • शिवाजी की अवमानना से नाराज सैनिक

शिंदखेडा. कर्नाटक सरकार द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा हटाए जाने के विरोध में राज्यभर शिवसेना ने आंदोलन शुरू किया है. शिंदखेडा शहर में कर्नाटक शासन का निषेध व्यक्त कर यहां के  शिवाजी चौराहे पर पुतला का दहन किया गया.  शिवसेना मध्यवर्ती कार्यालय मे शिवसैनिको के पदाधिकारियों की बैठक हुई.

शिवसेना जिला प्रमुख हेमंत सालुंखे के आदेश से शिवसेना पदाधिकारियों की  बैठक हुई.इस बैठक में कर्नाटक सरकार का निषेध व्यक्त किया गया. इस प्रसंग पर  युवा सेना के उप जिला प्रमुख गिरीश पाटील, उप तालुका प्रमुख संतोष देसले,  सेना के गणेश  परदेशी,  प्रदीप पवार,पाटण युवा सेना शहर प्रमुख प्राध्यापक अनिल माली, प्रतीक पाटील वालखेडाके दर्शन पवार,सोनू देसले भूपेंद्र देशमुख, हर्षल देसले,भास्कर कसबे,मयूर कदमबांडे,कुणाल जाधव,वासुदेव माली,प्रकाश माली,योगेश गिरासे  मनोज पाटील,भूषण पाटील,संदीप गोविंदराव राजपूत,तेजस पाटील, पिंटू चव्हाण,जंगलु कसबे रवी सकट,तुषार मराठे आदि उपस्थित थे.