Shopping malls will be open from Monday to Friday Chhagan Bhujbal

    Loading

    नाशिक. जिले के पालकमंत्री छगन भुजबल (Guardian Minister Chhagan Bhujbal) ने कहा कि शॉपिंग मॉल्स (Shopping Malls) सोमवार से शुक्रवार को दोपहर 4 बजे तक शुरू करने के लिए अनुमति (Permission) दी गई है। मॉल्स के कर्मचारियों की आरटीपीसीआर जांच करना आवश्यक है। साथ ही कर्मचारियों का जल्द से जल्द टीकाकरण (Vaccination) करें। अधिक भीड़ न हो इसलिए दुकानदार सावधानी बरतें। पिछले कई माह से सरकार और प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयास और नागरिकों की मदद से पॉजिटिविटी दर कम हो रहा है। अब जनजीवन सामान्य बनाने के लिए प्रशासन प्रयास कर रहा है, लेकिन कोरोना की तीसरी लहर का खतरा होने से नागरिक सावधानी बरतें। 

    वे जिलाधिकारी कार्यालय के मध्यवर्ती सभागृह में जिला व शहर कोरोना स्थिति उपाय योजना को लेकर आयोजित जायजा बैठक को संबोधित कर रहे थे।

    62 प्रकल्प से 155 मीट्रिक टन मिलेगा ऑक्सीजन

    भुजबल ने कहा कि जिले के विविध जगह पर कुल 62 ऑक्सीजन प्रकल्प से 155 मीट्रिक टन ऑक्सीजन निर्माण होने वाली है। इससे अधिक ऑक्सीजन निर्माण करने के लिए जिला स्तर पर नियोजन करें। जिले के सरकारी अस्पताल के अतिदक्षता विभाग का कामकाज जल्द से जल्द पूरा करें। कोरोना की दूसरी लहर में मरीजों में तैयार हुई प्रतिकार शक्ति की जांच करने के लिए सिरो सर्वेक्षण करें। कोरोना की संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए औषध भंडारण का नियोजन करें। ब्रेक द चेन अंतर्गत जिले में तीसरे चरण के प्रतिबंध लागू है। डीएम सूरज मांढरे ने कहा कि ऑक्सीजन निर्माण क्षमता बढ़ाने के लिए जिला स्तर पर आयोजित किया गया है। ब्लैक फंगस बीमारी के मरीजों की संख्या भी कम हो रही है। महानगरपालिका अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर तैयार करने का प्रस्ताव राज्य सरकार को जल्द ही भेजा जाएगा।

    बैठक में मौजूद रहा प्रशासनिक अमला

    इस मौके पर जिलाधिकारी सूरज मांढरे, महानगरपालिका कमिश्नर कैलाश जाधव, पुलिस कमिश्नर दीपक पांडेय, मुख्य कार्यकारी अधिकारी लीना बनसोड, जिला पुलिस अधीक्षक सचिन पाटिल, जिला शल्य चिकित्सक डॉ. अशोक थोरात, महानगरपालिका के चिकित्सा अधिकारी डॉ. बापूसाहब नागरगोजे, उपजिलाधिकारी वासंती माली, निवासी चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रशांत खैरे, चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनंत पवार, डॉ. निखिल सैदाणे, डॉ. उत्कर्ष दुधडीया, डॉ. आवेश पल्लोड, डॉ. रवींद्र चौधरी आदि उपस्थित रहे।