स्वदेशी एप मिलनसेतु पर लघुकथा और कवि सम्मेलन

Loading

विद्या भारती साहित्यिक संस्था की पहल

30 साहित्यकारों ने की प्रस्तुति

नाशिक. विद्या भारती साहित्यिक संस्था द्वारा पूर्ण स्वदेशी एप मिलनसेतु पर अखिल भारतीय स्तर का लघुकथा पठन कार्यक्रम 20 जून को आयोजित किया गया था, जिसमें विभिन्न प्रदेशों के 30 साहित्यकारों ने अपनी-अपनी लघुकथाएं प्रस्तुत की. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मुंबई की अलका पांडे थी तथा अध्यक्षता अजमेर राजस्थान के राजेश कुमार भटनागर ने किया. अतिथियों ने लघुकथा लेखन की महत्वपूर्ण जानकारी दी.

कार्यक्रम का संचालन जलगांव की साहित्यकार प्रियंका सोनी ने अपने चिर परिचित अंदाज में किया. पटल पर उपस्थित सभी महानुभाओं ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा, ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन जरूरी है. 21 जून को अखिल भारतीय स्तर का ऑन लाइन काव्यसंगोष्ठी का आयोजन किया गया. काव्यसंगोष्ठी में देश के विभिन्न प्रान्तों के 40 मनीषी कवि शामिल हुए. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंदौर के साहित्यकार संजय मालवी थे और अध्यक्ष की शोभा लखनऊ की अलका प्रमोद ने बढ़ाई. कार्यक्रम का संचालन अपने अलग अंदाज में सुबोध मिश्र ने किया. कार्यक्रम की सभी ने भूरि भूरि प्रशंसा की. आभार प्रदर्शन श्रद्धा शिंदे ने किया. अतिथियों का परिचय शशांक कांबले ने करवाया.