Nashik Zilla Parishad
Representative Pic

    Loading

    नाशिक. कोरोना के बढ़ते प्रभाव के कारण सावधानी बरतते हुए स्थानीय जिला परिषद (Zila Parishad) ने कठोर निर्णय किए हैं। कार्यालय में कर्मियों की उपस्थित संख्या नियंत्रित करने के साथ नागरिकों को आगामी निर्देश मिलने तक प्रवेश (Entry) बंद (Close) रहेगा। अतिमहत्वपूर्ण कार्य होने पर संबंधित विभाग प्रमुखों के माध्यम से विशेष पास (Special Pass) देने के आदेश जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी लीना बनसोड ने दिए हैं।

    केवल स्वास्थ्य कर्मी, ग्राम पंचायत जलापूर्ति और आइसीडीएस विभाग के कर्मियों को 100 प्रतिशत उपस्थित अनिवार्य की गई है। शेष विभाग प्रमुखों को उनके अधिनस्थ 50 प्रतिशत कर्मियों को नियमित सेवा में उपस्थित होने की अनुमति होगी। सभी विभाग के बजट और देयको का कार्य करने वालों की 100 प्रतिशत कार्यालय में उपस्थिति होगी। 

    ‘वर्क फ्रॉम होम’ का विकल्प चुनने के लिए सीईओ की अनुमति अनिवार्य होगी

    विविध खाता प्रमुखों को ‘वर्क फ्रॉम होम’ का विकल्प चुनने के लिए सीईओ की अनुमति अनिवार्य होगी। कोरोना की दूसरी लहर के कारण कार्यालय की आसन व्यवस्था रचना में बदलाव करना होगा। दो कर्मियों के बीच तीन फिट का अंतर रखना अनिवार्य होगा।