ग्रामीण घरकुल निर्मिति की रफ्तार बढ़ाएं : गमे

Loading

नाशिकरोड. विभागीय आयुक्त राधाकृष्ण गमे ने कहा कि राष्ट्रीय आवास दिवस निमित्त 28 फरवरी 2021 तक 100 दिवसीय ‘महा आवास अभियान-ग्रामीण’ अभियान का आयोजन किया गया है. इस अभियान के अंतर्गत रमाई आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, शबरी आवास योजना जैसी विविध घरकुल योजना के माध्यम से सभी जिलों ने आगामी 100 दिनों में 100 प्रतिशत उद्दिष्ट पूर्ण करें और ‘महा आवास’ अभियान के माध्यम से ग्रामीण घरकुल निर्मिति की रफ्तार बढ़ाने की अपील अधिकारियों से की.

वे विभागीय आयुक्त कार्यालय में ‘महा आवास अभियान-ग्रामीण’ अभियान के विभाग स्तर पर आयोजित की गई कार्यशाला उद्घाटन को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से नाशिक से जिलाधिकारी सूरज मांढरे, मुख्य कार्यकारी अधिकारी लीना बनसोड, जलगांव से जिलाधिकारी अभिजीत राऊत, अहमदनगर से जिलाधिकारी राजेंद्र भोसले, धुलिया से जिलाधिकारी संजय यादव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी वान्मथ सी., नंदूरबार से जिलाधिकारी राजेंद्र भारुड, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रघुनाथ गावडे, विभागीय आयुक्त कार्यालय से उपायुक्त अरविंद मोरे, आदिवासी विकास विभाग के अपर आयुक्त गिरीष सरोदे, सामाजिक न्याय विभाग के प्रादेशिक उपायुक्त भगवान वीर, उपायुक्त डी. डी. शिंदे, सहायक आयुक्त प्रतिभा संगमनेरे, तहसीलदार महेश चौधरी आदि उपस्थित थे.

विभागीय आयुक्त गमे ने आगे कहा कि इस अभियान के अंतर्गत जरूतमंद, पात्र, लेकिन आवास के लिए जमीन उपलब्ध नहीं होने वाले लाभार्थियों को जमीन उपलब्ध करने के लिए संबंधित अधिकारियों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय घरकुल जमीन खरीदी आर्थिक सहायता योजना से उपलब्ध करने की बात कही.