Online examination of backlog students started at Bahinabai Chaudhary University

Loading

नाशिक. कृषि पाठ्यक्रम (Agricultural course) की प्रवेश प्रक्रिया (Admission process) अब शुरू हो गई है। इसके तहत कृषि शाखा के पदवी पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष के लिए प्रवेश दिया जा रहा है। ऑनलाइन पंजीकरण (online registration) और दस्तावेज अपलोड करने के लिए 16 दिसंबर समय निश्चित किया गया है। 20 दिसंबर को अंतरिम गुणवत्ता सूची प्रसिद्ध की जाएगी। इस पर ऑन लाइन शिकायत पंजीकरण के लिए 21 और 22 दिसंबर तक समय दिया गया है।

महात्मा फुले कृषि विद्यापीठ (Mahatma Phule Krishi Vidyapeeth)  (राहुरी), डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ (अकोला), वसंतराव नाईक मराठवाड़ा कृषि विद्यापीठ (परभणी), डॉ. बाबासाहब सावंत कोकण कृषि विद्यापीठ (रत्नागिरी) आदि विद्यापीठ में उपलब्ध होने वाले पदवी पाठ्यक्रम को इस प्रवेश प्रक्रिया के माध्यम से प्रवेश दिया जा रहा है। इसमें BSC पाठ्यक्रम के कृषि, उद्यान विद्या, वन विद्या, मत्स्य विज्ञान, B.Tech पाठ्यक्रम के तहत कृषि अभियांत्रिकी, अन्न तंत्रज्ञान, जैवतंत्रज्ञान और कृषि व्यवसाय व्यवस्थापन आदि शाखा के लिए प्रवेश दिए जा रहे है।

जनवरी में होगी मैनेजमेंट कोटा की प्रवेश प्रक्रिया

घोषित किए गए समय सूची के तहत संकेत स्थल पर महाविद्यालय निहाय उपलब्ध जगह की जानकारी 12 जनवरी को अपलोड की जाएगी। इसके बाद संबंधित महाविद्यालय से व्यक्तिशः प्रवेश के लिए 14 और 15 जनवरी को आवेदन कर सकते है। महाविद्यालय के संकेत स्थल और सूचना बोड़ पर 16 जनवरी को चयन सूची प्रसिद्ध की जाएगी। प्रवेश के लिए 17 और 18 जनवरी तक समय दिया गया है। 11 जनवरी को क्लास रूम शुरू करने की तिथि निश्चित की जाएगी।