भारतीय स्टेट बैंक ने मनाई वर्षगांठ

Loading

विविध सामाजिक उपक्रमों का आयोजन 

नाशिक. भारतीय स्टेट बैंक ने अपनी वर्षगांठ विविध सामाजिक उपक्रमों के बीच मनाई. कोरोना महामारी में दिन-रात काम कर अपनी जिम्मेदारी निभाने वाले नाशिक ग्रामीण पुलिस विभाग में कार्यरत पुलिस को सीएसआर ऍक्टिविटी अंतर्गत 300 किट का वितरण किया गया,  जिसमें 500 एमएल सैनिटायजर,  एन-95 मास्क व फेस शील्ड शामिल है. बैंक के उत्तर महाराष्ट्र महाप्रबंधक बलदेव प्रकाश ने नाशिक ग्रामीण पुलिस की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शर्मिष्ठा वालावलकर को किट सौंपा.

इसके बाद मरीजों को जीवनदान देने के लिए दिन-रात अपनी जान दांव पर लगाकर काम करने वाले नाशिक जिला सरकारी अस्पताल प्रशासन को रहे हैं. एसबीआय फाउंडेशन द्वारा 600 पीपीई किट का वितरण किया गया. बैंक के उत्तर महाराष्ट्र महाप्रबंधक बलदेव प्रकाश ने डा. निखिल सैंदाणे को 600 पीपीई किट सौंपा.

इस समय वैद्यकीय अधीक्षक सुनील राठौड़,  वैद्यकीय अधिकारी राहुल हडपे,  निवासी वैद्यकीय अधिकारी अनंत पवार,  स्टेट बैंक,  नाशिक जोन के उप महाप्रबंधक मुकेश कुमार सिंह,  नाशिक ग्रामीण के क्षेत्रीय प्रबंधक अर्थ बंधु बोहरा,  बैंक के सुरक्षा अधिकारी दुर्गेश दुबे, जन संपर्क अधिकारी यज्ञेश झवर सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे.