online
File

Loading

जैन संगठन के कार्यों को समाज तक पहुंचाएं

हस्तीमल बंब ने की अपील

26 जुलाई को राज्य अधिवेशन की घोषणा

शिंदखेड़ा. भारतीय जैन संगठन की ऑनलाइन झूम एप्प द्वारा राज्य कार्यकारिणी की मीटिंग संपन्न हुई. 26 जुलाई को ऑनलाइन होनेवाले राज्य अधिवेशन की घोषणा की गयी. इस अधिवेशन में बड़ी संख्या में मौजूद रहने का आह्वान राज्य अध्यक्ष हस्तीमल बंब ने किया. भारतीय जैन संगठन के संस्थापक अध्यक्ष शांतिलाल मुथा, राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र लुंकड सहित मैनेजमेंट गुरु राकेश जैन, निरंजन जुवा मार्गदर्शन करेंगे.12 जुलाई को उच्च शिक्षित विवाह योग्य उम्मीदवारों का परिचय संमेलन होगा. मोबाइल एप द्वारा स्मार्ट गर्ल का कार्यक्रम विवध विभागों में आयोजित करने का आह्वान राज्य अध्यक्ष हस्तीमल बंब (जालना) ने किया.

इस कार्यकारिणी सभा में पदाधिकारी सहित 29 सदस्यों ने भाग लिया. सभा का प्रास्ताविक राज्य सचिव एड.अभय सेठिया(जालना ) एवं तकनीकी बाजू राज्य कार्यकरिणी सदस्य विनय पारख(जलगांव ) ने संभाली. राज्य प्रभारी नंद किशोर  सांखला (नाशिक) ने  कोरोना आपदा के कारण मीटिंग, कार्यक्रम ऑनलाइन होने का परिवर्तन स्वीकार कर, वह गांव स्तर के कार्यकर्ता तक पहुंचाने का आह्वान किया. राज्य उपाध्यक्ष दिपक चोपड़ा(नाशिक) व हरकचंद बोरा(धुलिया)ने संगठन के  विवध कार्यक्रम समाज तक पहुंचाने का प्रयास करने का आह्वान किया. 

राज्य कार्यकारिणी सदस्य सुरेश बांठिया (श्रीरामपुर), श्रीपाल ललवाणी (पूना), रमेश कोचर (नागपुर), सुभाष गादिया (अकोला), प्रकाश सोनी (हिंगोली ), प्रा. चंद्रकांत डागा (शिंदखेड़ा), राजगोंडा पाटील (सांगली ),प्रतापमल बाफना (मालेगाव ), दलपतराजजी  छाजेड़ (नांदगांव ), कांतिलाल श्रीश्रीमाल (जलगाव),सौ. कंचनमाला संघवे (उस्मानाबाद ),संतोष बंब (सोलापूर), हरीश चोरडिया, (धुलिया),पारबागरेचा(औरंगाबाद ), झुंबरलाल मुथा (परभणी)योगेंद्र फत्तेपुरिया (वर्धा )ने मीटिंग में शामिल होकर संगठन के सभी  कार्यक्रम समाज तक पहुंचाने का आश्वासन दिया.आभार प्रदर्शन राज्य सहसचिव रत्नाकर महाजन(हिंगोली) ने माना.