65 विद्यार्थियों को राज्य स्तरीय पुरस्कार

Loading

हस्ती पब्लिक स्कूल को मिली सफलता

शिंदखेड़ा. हस्ती चेरिटेबल ट्रस्ट संचालित, हस्ती पब्लिक स्कूल एड ज्यू. कालेज दोंडाईचा के विद्यार्थी महाराष्ट्र राज्य भारत स्काउट गाइड संस्था की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय चतुर्थ चरण पुरस्कार चयन परीक्षा में शामिल हुए थे. उक्त परीक्षा 22 से 24 फ़रवरी 2020 को हस्ती बहुउद्देशीय सांस्कृतिक भवन दोंडाईचा में संपन्न हुई थी. इसका परिणाम हाल ही में घोषित हुआ है. इसमें हस्ती के कुल 65 कब राज्य पुरस्कार के लिए पात्र हुए. पात्र विद्यार्थियों को महाराष्ट्र राज्य के मुख्य आयुक्त के हस्ताक्षर प्रमाण पत्र व बैज प्राप्त होने वाले हैं.

सफ़ल होने वाले विद्यार्थी

सफल विद्यार्थियों में कब- हर्षवर्धन जाधव, कार्तिक जाधव, रूद्र प्रताप गिरासे, मनीष धनगर, विराज अहिरे, अक्षय पाटील, जयदीप परदेशी, सौरभ लाहोटी, ओम जैन, दुर्गेश खलाणे, जीत पाटिल, कल्पक सालवे, हिमांशु शर्मा, सुदर्शन सोनार, गितेष सोनवणे, दक्ष सोनवणे, वैभव पाटील, दीप पाटील, कार्तिक पटेल, हर्ष महाजन, कुणाल जाधव, मोहम्मद उमर इनामदार, जनक धनगर, रोहन पाटील, ओजस पाटील, कीर्तिराज पाटील, कुशाग्र पाटील, जयकांत पाटील, जय पाटील, रूद्रराज राजपूत, सम्यक पाटील, सोहम पाटील, जय बागल, आदित्य उपाध्ये, नैतिक शर्मा, जतिन सतीजा, भोमेश संगोरे, दीप जैन, यशपाल गिरासे, पीयूष देसले, नैतिक चित्ते, यशराज भदाणे, हर्षल पाटील, आदित्य पाटील, प्रणव खलाणे, चेतन खैरनार, राजवीर राजपूत, साई पाटील, विनय भदाणे, ऋतुराज बेहरे, आदित्य ठाकरे, सुधीर राठौड़, वेद जाधव, सूरज ईशी, पार्थ गोसावी, परीस गोराणे, प्रथमेश पाटील, सुमित महाजन, दिगंबर माली, रत्नशील नगराले, हर्षल सालेवे, शुभम पाटील, रितेष पाटील, तनुज वानखेडे, वैभव ठाकरे आदि शामिल हैं.

छात्रों की सराहना

सभी यशस्वी कब विद्यार्थियों का हस्ती स्कूल स्काउट गाइड विभाग प्रमुख किशोर गुरव, स्काउट मास्टर प्रवीण गुरव, कब मास्टर नरेश सावंत का मार्गदर्शन मिला. शालेय समिति चेयरमैन कैलास जैन, सदस्य डॉ. विजय नाम जोशी व प्राचार्य हरिकृष्ण निगम ने सराहना किया.