Strict lockdown started after 12 noon, blockade points at 40 places in the city

    Loading

    नाशिक. जिले में बुधवार से 22 मई तक सख्त लॉकडाउन (Strict Lockdown) शुरू हो गया है। नाशिक शहर (Nashik City) में 40 जगह पर नाकाबंदी प्वाइंट बनाए गए हैं, तो जिले में आने वाले सभी 8 मार्ग की सीमा पर जांच के लिए नाकाबंदी की गई है। 

    प्रत्येक तहसील में 15 चेक नाके हैं। साथ ही संबंधित पुलिस थाना के सीमा क्षेत्र में गश्त टीम कार्यरत है। जिले के ग्रामीण पुलिस दल ने 1 हजार होमगार्ड तथा राज्य राखीव दल की एक कंपनी की मांग की है, जो तुरंत उपलब्ध होगी।

    जिला सीमा के साथ शहर में नाकाबंदी, हो रही जांच

    जिले में हर एक वाहन की जांच की जा रही है। इसके साथ प्रत्येक शहर, बड़े गांव में पुलिस ने नाकाबंदी की है। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है, लेकिन नागरिक विविध कारणों के लिए घरों से बाहर निकल रहे हैं। सभी से दस्तावेजों की मांग की जा रही है। आवश्यक होने पर ही उन्हें छोड़ा जा रहा है। बिना वजह घर से बाहर निकलने वालों पर कार्रवाई की जा रही है, लेकिन दोपहर 12 बजे से पहले नागरिकों ने सामान खरीदने के लिए जमकर भीड़ की। 12 बजते ही पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू की। इसके बाद भीड़ धीरे-धीरे कम होती गई।