विद्यालय का बदला रूप देख निहाल हुए विद्यार्थी

Loading

अत्याधुनिक सुविधाओं की व्यवस्था

शिंदखेडा. शहर का सबसे पुराना एमएचएसएस हाईस्कूल नए कलेवर में दिखने लगा है. पूरी इमारत का नवीनकरण किया गया है. विद्यालय के कमरों में रंग रोगन किए गए. हर क्लास को साहित्यकारों के नाम से विभूषित किया गया है. विद्यालय का प्रांगण सैकड़ों पेड़ों से भर गया है. भव्य एवं आकर्षक परिसर में मन लुभावने दृश्य देखते ही बनते हैं. कोरोना संकट से बचने के लिए हाथ धोने एवं विद्यार्थिओं को शुद्ध पानी पीने की व्यवस्था की गई है. शहर की सबसे पुरानी इस शाला ने सावन के मौसम के साथ ही अपना रूप बदला है. पूरी इमारत का रिन्यूएशन किया गया है.

पूर्व छात्र आकर कर रहे अवलोकन

बाह्य भाग में हुए आकर्षक रंग रोगन से शाला का दर्शनी भाग बहुत ही आकर्षक लग रहा है. पूर्व विद्यार्थी 20-25 के ग्रुप में आकर शाला को प्रत्यक्ष भेंट देकर आनंद व्यक्त किया. कइयों ने मोबाइल व्हाटसअप डी पी तो बहुत से पूर्व विद्य़ार्थियों ने  स्टेटस पर विद्यालय की नयी फोटो लगायी है. जिस शाला ने हमारा भविष्य सुधारा, उसका नया रूप देखकर पूर्व विद्यार्थी भावविभोर हुए. इस शाला में प्रवेश लेकर, फिर से शाला में आये ऐसी प्रतिक्रिया इन विद्यार्थियों ने व्यक्त की. आधुनिक काल में सबसे प्राचीन तहसील कै विद्यालय का रूप निखर उठा है. आधुनिक सुविधाओं से विद्यालय सज्ज किया गया है. सुरक्षा की दृष्ठि से सैनिटाइजर हर बाथरूम में रखा गया है.