10 एकड़ में लगा गन्ना जलकर राख

Loading

महावितरण पर लापरवाही का लगा आरोप

किसानों को हुआ लाखों का नुकसान

निफाड. सुकेणा रोड इलाके में लगी भयानक आग में 10 एकड़ गन्ना जलकर खाक हो गया, जिससे किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. बिजली सप्लाई का वायर टूटने से गन्ने में आग लग गई, ऐसा आरोप किसानों ने बिजली विभाग पर लगाया है.  सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील के चांदोरी में संपत आहेर के गट नंबर 865 में 2.5 बीघे, निवृत्ति आहे के गट नंबर 866 में 3 बीघे, इंदुबाई गडाख के गट नंबर 855 में 3 बीघे, पुष्कर भंसाली के गट नंबर 873 में 4 बीघे, इन किसानों की जमीन पर लगाए गए गन्ने और तुषार खरात के एक एकड़ के अंगूर के बाग में लगी आग से पूरी फसल जलकर राख हो गई. ये घटना बुधवार की दोपहर 2 बजे शुरू हुई और देर रात तक आग पर काबू पाया गया. गन्नों के इन खेतों के ऊपर से भारी बिजली सप्लाई का तार जाता है.

देर रात तक पाया गया आग पर काबू

 कुछ जगहों पर ये वायर एक हाथ की ऊंचाई पर लटक रहे हैं. इन बिजली के तारों में घर्षण होने से चिंगारी भड़की और खेतों में गिरी, जिससे आग लग गई. गन्नों के चारे के कारण आग फैलती चली गई और कुल 5 गटों के खेतों में फैले गन्ने और अंगूर की फसल को जला दिया. आग लगने की सूचना मिलते ही खेतों के मालिक और गांव के लोग आग को बुझाने के लिये दौड़े, लेकिन आग इतनी भड़क चुकी थी कि उस पर काबू पाना लोगों के बस का नहीं था. इसलिये तुरंत अग्निशमन दल को बुला लिया गया. जले हुए खेतों में गन्ना कटाई के लिये तैयार था. 8 एकड़ जमीन पर लगा गन्ना लॉकडाऊन के कारण काटा नहीं गया था. किसानों का मानना है कि महावितरण की लापरवाही के कारण ही यह आग लगी है, इसलिये इसका जिम्मेदार महावितरण विभाग ही है, जिसे नुकसान की भरपाई करनी होगी.