बारिश में भीग कर शिक्षक कर रहे ड्यूटी

Loading

कन्टेन्टमेंट जोन में किया गया तैनात

कलवण. तहसील के अभोणा गांव के कन्टेन्टमेंट जोन अभोना पुलिस थाना क्षेत्र में जिला परिषद के शिक्षकों को प्रशासन की ओर से कन्टेन्टमेंट जोन में किसी भी काम से आवाजाही करने वाले लोगों की जानकारी रखने के लिए नियुक्त किया गया है, लेकिन बीते कुछ दिनों में कंटेन्मेंट जोन की सीमा पर नियुक्त किए शिक्षकों को हवा, बारिश, पानी का सामना करना पड़ रहा है. इनके लिए यहां प्रशासन की ओर से टेंट लगाया गया है, जो एक हफ्ते में दो बार धराशाई हुआ है. इसके बाद भी कोई ठोस उपाय करने की बजाए प्रशासन कर्मी फिर से उसी टेंट की मरम्मत कर उसे खड़ा करने में जुट गए हैं. नियुक्त किए गए शिक्षकों को दिन और रात के समय यहां बैठ कर अपना कार्य करना चुनौतियों भरा हो गया है. 

बारिश में गिर जाता है टेंट

शिक्षकों की हालत तो तब बुरी होती है, जब बारिश और हवा की वजह से टेंट को लगे प्लास्टिक में पानी भरकर टेंट धराशाई हो होता है. इस हालत में कर्मी आस पास की दुकान अथवा घरों का सहारा लेना पड़ता है. इसके बाद प्रशासन कर्मी फिर से उसी टूटे टेंट को सुधारते हैं. कन्टेन्टमेंट जोन की समस्याओं और कार्यो को अनदेखा करने से अध्यापक परेशान हो गए हैं, जो तहसील अधिकारियों के पास अपनी समस्या का सामाधान करने की मांग कर रहे हैं.