हस्ती स्कूल में शिक्षक पालक संघ की स्थापना

Loading

शिंदखेड़ा.  हस्ती चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित, हस्ती पब्लिक स्कूल एंड ज्यू. कॉलेज, दोंडाईचा की ओर से ऑनलाइन वर्चुअल क्लासेस  के माध्यम से  शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए  पालक शिक्षक संघ की स्थापना की गयी है.

चालू शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए पालक शिक्षक संघ में सक्रिय सहभाग लेकर काम करनेवाले कक्षा व तुकड़ी निहाय इच्छुक पालकों की हस्ती स्कूल की ओर से ऑनलाइन वर्चुअल सभा संपन्न हुई. हस्ती स्कूल शालेय समिति चेयरमैन कैलास जैन, स्थानीय शालेय सलाहकार समिति अध्यक्ष डॉ. विजय नामजोशी एवं प्राचार्य हरिकृष्ण  निगम आदि उपस्थित थे.

कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा

इस सभा में शाला की ओर से ऑनलाइन वर्चुअल क्लासेस, विद्यार्थियों के व्यक्तित्व सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गयी. पालक शिक्षक संघ समिति गठित की गयी. इसमें प्राचार्य हरिकृष्ण निगम – अध्यक्ष, नूतन घरटे व नीलिमा सिसोदिया – उपाध्यक्षा, समीना बोहरी- सेक्रेटरी, सुवर्णमाला बनकर – को- सेक्रेटरी, अनिल सालुंके – ट्रेजरर, सारिका अग्रवाल – को- ट्रेजरर; तर सदस्य म्हणून सागर पाटिल, शीतल पाटिल, ज्योत्स्ना सोनार, प्रज्ञा जैन, संदीप साठे, तुषार धनगर, अविनाश बागल, हितेंद्र गुजराथी, जयेंद्र सूर्यवंशी, छविलाल भामरे, किशोर गोरे, दिनेश कोठावदे, हेमंत भावसार, विद्या राजपूत, महेंद्र पवार, चेतन पाटिल, शरद पाटिल, संजीव सोनार, डॉ. स्वाति सोनवणे, फातेमा जिनवाला, मनीषा गोसावी, नितिन आव्हाड, गणेश सोनवणे, रजिया दाउदी, श्रीराम मगर  का समावेश है.