नाशिक में हत्या कर फरार आरोपी धुलिया में धराया

Loading

धुलिया. सोमवार की देर शाम को धुलिया पुलिस ने नाशिक में  हत्या कर फरार एक आरोपी को धर दबोचा है. पुलिस ने नामजद आरोपी की  शिनाख्त समीर उर्फ शमीम खान उर्फ मुर्गी राजा के रूप में किया है.

पुलिस के अनुसार सिटी थाना प्रभारी अधिकारी हेमंत पाटिल को जानकारी प्राप्त हुई कि 19 सितंबर की रात को पुराने विवाद में  समीर और शमीम खान उर्फ मुर्गी राजा और उसके सहयोगी टीपू शेख ने देसी रिवाल्वर से चार गोलियां दाग कर बाबा बब्बू शेख निवासी नाशिक वडाला की हत्या कर दी थी. इसमें मौके पर ही बाबा की मौत हो गई थी. तब से इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी मुर्गी राजा फरार था. थाना प्रभारी अधिकारी हेमंत पाटिल ने मुखबिर की सूचना पर जाल बिछाकर देर शाम को मुर्गी राजा को चालीसगांव चौराहे स्थित एक लॉज के पास से गिरफ्तार किया है.

इस कार्रवाई को सफलतापूर्वक पुलिस अधीक्षक चिन्मय पंडित, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. राजू भुजबल, सीएसपी सचिन हीरे के निर्देशन में सिटी थाना प्रभारी अधिकारी हेमंत पाटील के नेतृत्व में सहायक पुलिस इंस्पेक्टर श्रीकांत पाटील, असई प्रकाश पाटील, पुलिस नायक योगेश सुभाष चव्हाण, मुक्तार सुपडु मंसूरी, पंकज विनायक खैरमोडे,  कमलेश सुरेश सूर्यवंशी, राहुल रविंद्र गिरी, अविनाश कराड ने गिरफ्तार कर उपनगर थाना नासिक के हवाले किया है.