Mayor-Commissioner protests against problems

Loading

अपनी विविध मांगों को लेकर दिया नोटिस

कोरोना काल में मिलने वाली सुविधाएं नहीं देने का आरोप

5 जून से पहले पूरी की जाएं सभी मांगें

त्र्यंबकेश्वर. राज्य सरकार द्वारा निर्धारित किए हुए न्यूनतम वेतन व अन्य सुविधा तथा कोरोना महामारी की पार्श्वभूमि पर उपलब्ध होने वाली सुविधा नगर परिषद के ठेकेदार नहीं दे रहे हैं और इससे पूर्व की गई शिकायतों पर कार्रवाई करने का आश्वासन नगर परिषद के मुख्याधिकारी ने जिलाधिकारी, सहायक कामगार आयुक्त के साथ हुई संयुक्त बैठक में दिया था, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई न होने का आरोप लगाते हुए त्र्यंबकेश्वर के ठेका कर्मियों ने कामबंद आंदोलन करने की चेतावनी दी है. इस दौरान कर्मियों ने कहा कि बिना किसी प्रकार की सुविधा के वह कोरोना संकट के दौरान अपनी सेवा दे रहे हैं, जिन्हें अपने अधिकार की सुविधा उपलब्ध होना जरूरी है.

वर्तमान में कार्यरत ठेकेदार वीडीके फैसिलिटी सर्विसेस ने नियमानुसार वेतन एरियस के बाद देने, लॉकडाउन के दौरान सरकार द्वारा लागू किया हुआ प्रोत्साहन भत्ता व बीमा संरक्षण, हैण्डग्लोव्हज्, गमबूट, मास्क, सेनेटाइजर, साबुन की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की. विगत ठेकेदार मे. ई. वी. इनव्हायरो बायोटेक द्वारा कर्मियों के प्रोविडेंट फंड की रकम में हेराफेरी करने की बात कही. इस संदर्भ में नगर परिषद के पास लगातार शिकायत की, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसका हिसाब तत्काल देने, विगत ठेकेदार दिशा एजेंसीज के पास बकाया 10 दिनों का वेतन व आवास योजना का लाभ देने की मांग की. अपनी मांगों पर 5 जून से पहले कार्रवाई नहीं होने पर विविध स्तर पर आंदोलन करने की चेतावनी दी. इस पत्र पर 57 कर्मियों के हस्ताक्षर हैं.