There is still a struggle for rights

    Loading

    देवलाली कैम्प. डा. चेतना दहीवलेकर ने कहा कि आज भी सभी क्षेत्र में समान अवसर या अधिकार प्राप्त करने के लिए महिलाओं को संघर्ष करना पड़ रहा है। इसलिए सभी समस्याओं का समाधान निकालने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना (Beti Bachao, Beti Padhao Yojana) शुरू की है, जो अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है।

    भारतीय जनता पार्टी (‍BJP) देवलाली-भगूर मंडल ने कोविड योद्धा नारी शक्ति सम्मान कार्यक्रम का आयोजन नूतन माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया था। 

    डाक्टर, नर्स एवं अन्य का सम्मान

    कोविड महामारी के दौरान देवलाली कैम्प व भगूर परिसर के कैन्टोन्मेंट अस्पताल व भगूर शहर के डॉक्टर, नर्स, आरोग्य सेविका, आंगनवाड़ी सेविका, आशावर्कर, सफाई महिला कर्मचारी, अंतर राष्ट्रीय धावक दीपा पिंपले, माधुरी काले सहित विशेष कार्य करने वाली 70 महिला नारी शक्तियों का स्मृतिचिन्ह, शाल, श्री फल व गुलाब पुष्प देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम सफल करने के लिए अर्चना फल्ले, रुपाली शहाणे, मधुसूदन गायकवाड़, प्रसाद आडके, जीवन गायकवाड़, शेखर कस्तुरे, सोमनाथ देशमुख, विशाल शिरसाट, दिनेश बच्छाव, स्मिता खडसे, पूजा राणी, मोनिका पागेरे, धनश्री येरुरकर आदि प्रयासरत थे।