कोरोना की जंग में उतरा यूनानी चिकित्सा विभाग

Loading

इम्यूनिटी बढ़ाने पुलिस को बांटा यूनानी काढ़ा

जमीअत उलमा का सराहनीय प्रयास

धुलिया. कोरोना से जंग में यूनानी चिकित्सा विभाग भी आगे आया है. कोरोना से जंग लड़ रहे पुलिस योद्धाओं को इम्यूनिटी (प्रतिरोधक क्षमता)  बढ़ाने के लिए दुर्लभ औषधियों से बना यूनानी काढ़ा मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस कर्मियों को जमीअत उलमा ने निशुल्क बांटा है. सिटी पुलिस स्टेशन के प्रांगण में एक  कार्यक्रम आयोजित  किया गया था. जमीअत उलमा अध्यक्ष मुफ़्त कासिम ने कहा कि देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. ऐसे में चिकित्सक और पुलिस कर्मी जान की परवाह किए बिना सेवा में जुटे हैं. हजारों पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस ने चपेट में ले लिया है अनेक लोगों की मौत हुई है.

दुर्लभ जड़ी बूटियों से तैयार किया गया काढ़ा

मालेगांव यूनानी कॉलेज में दुर्लभ जड़ी बूटियों से कोरोना वायरस से मुकाबला करने रोग प्रतिकारक शक्ति बढ़ाने यूनानी काढ़ा का आविष्कार किया गया है. जिससे मालेगांव में लाखों लोगों ने संक्रमण पर विजय प्राप्त किया है. धुलिया कोरोना का हॉट स्पॉट बना हुआ है. संक्रमण की रोकथाम करने रोग प्रतिकारक शक्ति बढ़ाने पुलिस कर्मियों को मुफ्ती कासिम जिलानी ने पुलिस अधीक्षक चिन्मय पंडित अपर पुलिस अधीक्षक राजू भुजबल पुलिस उप अधीक्षक सिटी सचिन हिरे, इन्स्पेक्टर शिवाजी बुधवंत, हेमंत पाटिल, हेड कांस्टेबल रफीक पठान आदि पुलिस कर्मियों को बांटा गया. इस मौके पर उप अध्यक्ष हाजी गुफरान सेठ पोपट वाले,जिला सचिव अब्दुल अहद असदी, राजू भाई, रिदवान सर, आलमगीर मास्टर, जमीन होटलवाले, अनिस अहमद, हुसैन भिल्ले, समशु टेलर, शाहिद सर, एजाज तांबोली, इत्यादि उपस्थित थे.