ऑनलाइन वर्च्युअल क्लास का अनोखा उपक्रम

Loading

उत्साहपूर्ण माहौल में मना विश्व कीचड़ दिवस 

शिंदखेड़ा. हस्ती चेरिटेबल ट्रस्ट संचालित,  हस्ती प्री- प्रायमरी ग्रुप द्वारा ‘विश्व कीचड़ दिवस’ उत्साह से संपन्न हुआ. हस्ती प्री- प्रायमरी स्कूल एवं हस्ती विद्यारंभ सेमी इंग्लिश विभाग की  नर्सरी,  ज्यू. केजी व सी.केजी कक्षा के लिए कीचड़ दिन का आयोजन ऑनलाइन वर्च्युअल क्लास के माध्यम से किया गया.कोरोना काल में शिक्षा निरंतर शुरू रहने वाली प्रक्रिया है,  जिसे ध्यान में रखकर हस्ती स्कूल ने ऑनलाइन वर्च्युअल क्लास रूम शुरू किया है. इस क्लास के  माध्यम से विश्व कीचड़ दिन पर पूर्व प्राथमिक विभाग शिक्षकों ने मिट्टी से विविध वस्तु,  बर्तन,  फल,  खिलौने एवं बेकरी प्रॉडक्ट के आकार बनना एवं हाथों के निशान,  कीचड़ चित्र,  किस प्रकार का बीज कैसे बोयें इसका प्रदर्शन प्रस्तुत किया. 

विभिन्न प्रकार के खिलौनों को बनाना सीखा

बाल गोपालों ने अपने अभिभावकों के साथ मिट्टी से बने खिलौने विभिन्न प्रकार के बने फल और अन्य सामग्री घरों में ही बनाना सीखा और निर्माण किया. इस तरह  वर्च्युअल क्लास द्वारा हंसते खेलते बाल गोपालों ने विश्व चिखल दिन बड़ी उत्साह एवं आनंद से मनाया. कीचड़ मे खेलने से बच्चों के ज्ञानइंद्रियों को उत्तेजना मिलती.आंख व हाथ का समन्वय साधा जाता. स्थूल स्नायुं के कौशल्य मे बढ़ोतरी होती है. कल्पनाशक्ति एवं  सृजनशीलता का विकास होता है. प्रकृति से सीधा संबंध आता एवं मन आनंदमय एवं शरीर बलवान बनता.इस तरह की प्रतिक्रिया आयोजकों ने व्यक्त की है.