वंचित आघाड़ी ने की बस सेवा शुरू करने की मांग

Loading

मालेगांव. गुरुवार को स्थानीय बहुजन वंचित आघाड़ी की ओर से मुकीम मीनानगरी के नेतृत्व में एसटी महामंडल को एक ज्ञापन देकर नागरिकों को होने वाली कठिनाइयों से अवगत कराया. ज्ञापन में कहा गया है कि लोग दूसरे शहरों में न जा सकने के कारण परेशानी का शिकार हैं. जिससे लोगों के कारोबारी और रिश्तेदारी भी प्रभावित हो रही है.

शादियों व रिश्तेदारों के यहां जाना चाहते हैं लोग

 शादियों के दिन भी चल रहे हैं और जल्द ही स्कूलों के खुलने के भी दिन आ रहे हैं, ऐसे में लोग अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए अन्य शहरों की यात्रा करना चाहते हैं. बच्चे घरों में ऊब गए हैं, इसलिए बाहर घूमने की जिद कर रहे हैं, इसलिए एसटी महामंडल की बसों को शुरू करना बहुत जरूरी है. महामंडल से अपील की गई है कि मालेगांव शहर से की गई इस मांग को मंडल के केंद्रीय वरिष्ठ अधिकारियों तक जल्द पहुंचाई जाए और बस सेवा जल्द से जल्द शुरू हो, ताकि लोग परेशानियों और कठिनाइयों से छुटकारा पा सकें.