File Photo
File Photo

Loading

लोकनिर्माण विभाग की लापरवाही से बढ़ी समस्या

खस्ताहाल गोरगावले-खेडी भोकरी मार्ग  

चोपड़ा. लोकनिर्माण विभाग की लापरवाही के कारण ग्रामीण अंचलों की सड़कें खस्ताहाल हो गई हैं. इस उदासीनता के कारण लोगों में विभाग के प्रति आक्रोश है. नागरिकों ने सड़क मार्ग की मरम्मत कराये जाने की मांग प्रसार माध्यम द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर की है. चोपड़ा तहसील स्थित गोरगावले से खेडी भोकरी सड़क अत्यंत खराब हो गई है. जिसे तत्काल बनाने की मांग ग्रामीणों ने की है. पूर्व सरपंच जगन्नाथ बाविस्कर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मानसून की पहली बारिश में ही उक्त मार्ग पूरी तरह पानी में बह गया है. मार्ग से आने जाने बाइक सवारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिसके चलते छोटी मोटी सड़क दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं. वहीं नागरिक चोटिल हो रहे हैं.

भ्रष्टाचार का लगा आरोप

तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष अरुण भाई गुजराती ने इस मार्ग के लिए भरपूर निधि का प्रावधान किया था किंतु विभाग की लापरवाही के चलते सड़क की हालत जस की तस बनी हुई है .लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने ठेकेदार से मिलकर इस मार्ग पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया है .जिसके चलते मार्ग की हालत जस की तस बनी हुई है.इसे तत्काल निर्माण कराने की मांग पूर्व सरपंच समेत ग्रामीणों ने की है.