नियमों का उल्लंघन, दो दुकानें सील

Loading

दो पर लगाया हजारों का जुर्माना

भुसावल. नगर पालिका द्वारा नियुक्त अतिक्रमण मुक्त टीम ने सड़क पर अतिक्रमण कर खेला विक्रेताओं के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की है .जो आज सड़क पर ठेले खड़ा कर सब्जी फल फ्रूट की बिक्री कर रहे थे. 2 दुकानें सील की गई वहीं दो दुकानों से पांच -पांच हजार रुपये का जुर्माना वसूला है. भुसावल शहर में प्रति दिन कोरोना वायरस के संक्रमण में वृद्धि हो रही. कोरोना के प्रकोप को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा उपाय किए जा रहे हैं. नागरिकों की भीड़ को कम करने प्रशासन ने व्यापारियों और दुकानदारों के लिए कुछ निश्चित दिन और समय निर्धारित किए हैं.

मंगलवार को कुछ व्यापारी और दुकानदार नियमों का उल्लंघन करते पाए गए. अतिक्रमण निरोधक विभाग ने खडका रोड स्थित दो दुकानों को सील किया है.वहीं दो दुकानदारों से पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना वसूला है. नियमों का उल्लंघन कर कारोबार करने वाले ठेला विक्रेताओं पर दबिश देकर नगर पालिका प्रशासन ने सामग्री जब्त किया है. नपा प्रशासन ने व्यापारियों से नियम का अनुपालन करने अपील की है. पीएम के भंग करने वाले विक्रेताओं पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी नपा प्रशासन ने दी है. इन्होंने की कार्रवाई अतिक्रमण मुक्त अभियान प्रमुख संजय बानायते अभियंता पंकज पन्हाले, परवेज शेख, राजू पाटील, अनिल भाकरे आदि ने किया है.