ऑनलाइन धोखाधड़ी 
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
ऑनलाइन धोखाधड़ी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Loading

सातपुर. सोशल मीडिया का चस्का लगने के बाद जीवन किस प्रकार से नर्क बनता है, इसका अनुभव सातपुर परिसर निवासी युवक को हुआ है. फेसबुक पर दोस्ती होने के बाद युवती के साथ विवाह हुआ. इसके बाद 4 वर्षों में संबंधित युवती ने लड़के के परिवार से 17 लाख रुपए वसूले. इसके बाद युवक के पिता ने सातपुर पुलिस थाने में शिकायत की. सूत्रों ने बताया कि सातपुर परिसर निवासी नायर परिवार के युवक की कोट्टापुरम (कोल्लम) निवासी युवती से फेसबुक पर दोस्ती हुई. संबंध आगे बढ़े. शादी हुई. 

आयकर विभाग में कार्यरत होने की बताई थी बात

आयकर विभाग में कार्यरत होने का दावा करते हुए युवती ने गांव में 2016 में शादी की रस्म पूर्ण की. पति को सिंगापुर में नौकरी दिलाने की बात करते हुए नायर परिवार से 17 लाख रुपए वसूले. संदेह होने के बाद संबंधित युवक ने गहरी जांच पड़ताल की. इस दौरान युवती के किसी भी सरकारी सेवा में न होने की बात सामने आई. इसके बाद युवक द्वारा युवती से पूछताछ करने पर उसने तलाक के लिए दबाव बनाना शुरू किया.  युवक के परिवार ने पुलिस में न्याय दिलाने की गुहार लगाई. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.