Wildlife will be Treatment now in Nashik

    Loading

    नाशिक. नाशिक जिले (Nashik District) में दुर्घटनाओं (Accidents) के कारण वन्यजीवों के घायल होने में वृद्धि देखी जा रही है। ऐसे वन्यजीवों को इलाज (Treatment) के लिए पुणे (Pune), या मुंबई (Mumbai) में बोरीवली (Borivali) के संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान  (Sanjay Gandhi National Park) ले जाना पड़ता है।

    अब सरकार ने जिले में वन्यजीवों के लिए एक उपचार केंद्र की मंजूरी दे दी है। नाशिक विभाग के घायल वन्यजीवों को इलाज के लिए बोरिवली या पुणे स्थित पशुचिकित्सा अधिकारियों के पास भेजा जाता है। 

    प्रस्ताव को मिली मंजूरी

    पालक मंत्री छगन भुजबल और जिला अधिकारी सूरज मांढरे ने जिला योजना समिति की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी कि अब वन्यजीव चिकित्सा नाशिक जिले में ही पूरी की जाएगी। उप वन संरक्षक प्रदीप गर्ग, गणेश झोले और विवेक भदाने ने परियोजना की मंजूरी पर संतोष व्यक्त किया है।