death
Representational Pic

Loading

नाशिक.शाम के समय एक कर्मचारी महिला अपने घर जा रही थी कि अचानक पतंग (Kite)का मांझा (Manjha) टूट कर महिला के गले में फंस गया, जिससे गला कट जाने से महिला की मौत (Death) हो गई। यह दिल दहला देने वाली घटना द्वारका इलाके की है।

 इस घटना के कारण फिर एक बार परिंदों के साथ मनुष्य के जीवन के लिए घातक नायलॉन मांझे की खुलेआम बिक्री पर सवाल खड़ा हो गया है। क्या नायलॉन मांझे पर बंदी केवल कागजी है? यह सवाल नागरिकों की ओर से उठाया जा रहा है। सातपुर में एक निजी कंपनी से डयूटी कर भारती मारुति जाधव (46) सिद्धी विनायक टॉऊनशिप, साईनगर, अमृतधाम की रहने वाली, मोपेड (MH 15 5954) से अपने घर लौट रही थी कि द्वारका चौक से गुजरते हुए भारती ने फ्लाई ओवर पर अपनी मोपेड मोड़ ली। कुछ दूर जाते ही हवा में लटके नायलॉन मांझे में वह उलझ गई और मांझे का झटका महिला के गले में लगा और मांझा गले को काटते हुए फंस गया।

घायल भारती को तुरंत अस्पताल पहुंचाया

 भारती जाधव घायल होकर वहीं गिर पडी। रास्ते से जा रहे अन्य वाहन चालकों ने घायल भारती को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने भारती की जांच करके उसे मृत घोषित कर दिया।