धूमधाम से मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस

Loading

  • ग्रामीण क्षेत्रों में रही धूम 

शिरपुर. वैश्विक स्तर पर आदिवासी समुदाय के हक, अधिकार की रक्षा और गौरव के लिए मनाया जानेवाला विश्व आदिवासी दिवस कोरोना महामारी के चलते सामान्य तौर पर तहसील के गांव, कस्बों में हर्षोल्लास से मनाया गया. कहीं पेड़-पौधे लगाये गए तो कहीं रक्तदान शिविर का आयोजन तो कहीं सांस्कृतिक रैली निकालकर धूमधाम से मनाया गया. इस साल तहसील के कई गांव, कस्बों में विश्व आदिवासी दिवस विभिन्न प्रकार से हर्षोल्लास से मनाया गया. 

 कनगई में दिखी आदिवासी संस्कृति की झलक

यहां सोशल डिस्टेसिंग का पालन कर बच्चे, बुजुर्ग पारंपरिक वेशभूषा में नजर आये. वहीं ट्रैक्टर में बिरसा मुंडा, खाज्या नाईक, तंटीया भील का किरदार निभाने वाले लड़के सभी को आकर्षित कर रहे थे. आदिवासी क्रांतिवीर व देवताओं की प्रतिमा को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और बीकेडी नाशिक विभाग के अध्यक्ष मनोज पावरा जिला महासचिव वसंत पावरा, पुलिस पाटील विश्वास पावरा, राष्ट्रीय कबड्डी पटु चुनिलाल पावरा व बुजुर्ग व्यक्तियों के हाथों प्रतिमा पूजन कर 10,12वीं और उच्चशिक्षा ग्रहण करने वाले मेधावी छात्रों का सम्मान किया गया. इस बीच छोटे बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया. 

जोयदा में हर्षोल्लास से मना आदिवासी दिवस

जोयदा में समाज मंदिर के सामने ढोल बजाकर सरपंच गोविंदा पावरा, उपसरपंच रोहिदास पावरा, रायसिंह पावरा, पुलिस पाटील विश्वास पावरा, मनोज पावरा, सुकलाल पावरा, गियान पावरा, भीम सिंह पावरा, शामलाल पावरा की प्रमुख उपस्थिति में विश्व आदिवासी दिवस उत्साह से मनाया गया. इस वक्त मनोज पावरा, गोविंदा पावरा, विश्वास पावरा ने अपने विचार रखे. 

कोडीद में रक्तदान शिविर का आयोजन

तहसील के कोडीद व वकवाड में विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. वहीं पलासनेर में विद्यार्थियों को शिक्षा सामग्री बांटी गई. दिनेश पावरा, रिनेश पावरा  सरपंच सोनिया पावरा व पुलिस पाटील भारत पावरा, डॉ. हिरा पावरा, उप सरपंच गौतम सोनवणे ने अपने विचार रखे. 

बीकेडी खंबाले शाखा ने मनाया आदिवासी दिवस

यहां की बिरसा क्रांति दल और ग्रामवासियों की ओर से बिरसा मुंडा की प्रतिमा का पूजन पुलिस पाटील सुनील पावरा, रामसिंह पावरा, सरपंच सुभाष पावरा, सदस्य चरणसिंह पावरा के हाथों किया गया. इस बीच बीकेडी के मन्साराम पावरा, दिलीप पावरा, संजय पावरा, करण पावरा, निलेश पावरा इन युवाओं ने अपने विचार व्यक्त किए. 

विधायक पावरा ने किया पौधारोपण

विधायक काशीराम पावरा ने तहसील के पहाड़ी क्षेत्र धाबादेवी में वृक्षारोपण कर विश्व आदिवासी दिवस मनाया. इस अवसर पर रमण पावरा, जयवंत पाडवी आदि लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे.