नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस थाने में कराया योगा

Loading

पुलिस की कार्रवाई की सराहना

शिरपुर. कोरोना का संक्रमण जलगांव के साथ धुलिया ज़िले में लगातार कहर बरपा रहा है.ज़िले की चारों तहसीलों में संक्रमण ने पैर पसार रखे हैं.शिरपुर और धुलिया शहर कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है. शिरपुर में सात दिनों का जनता लगा हुआ है. लोगों के आवासों से निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. लेकिन नागरिक पूरी तरह से लापरवाही बरत रहे हैं.

रविवार की सुबह 46 व्यक्ति कानून की धज्जियां उड़ाते हुए तड़के मॉर्निंग वॉक पर निकल पड़े. शिरपुर थाना प्रभारी अधिकारी हेमंत पाटील ने सभी मॉर्निंग वॉक पर निकले ग्रामीणों को पुलिस थाने के सामने प्रांगण में इक्कठा कर एक घंटे तक योगाभ्यास कराया है. कानून व्यवस्था बनाए रखने और नियमों का अनुपालन करने जनता कर्फ्यू की अवधि में घरों पर ही योगा करने की नसीहत देकर ग्रामीणों को पुलिस ने विदा किया है. पुलिस इंस्पेक्टर हेमंत पाटील की इस पुलिसिया योगासन कार्रवाई की शिरपुर ग्रामीणों ने सराहना की है.