Delhi Women Commission sent notice to police on finding rotten corpse of old woman

Loading

साक्री. तहसील के ग्राम चिकसे के युवा किसान (42) की दिल का दौरा पड़ने से मौत है गई है. अपनी भांजी की शादी में शामिल होने के लिए उक्त किसान गया हुआ था. वहीं उसकी मौत हो गयी. उसके परिजन व दोनों गांवों के ग्रामीणों में इस दुखद घटना से गहरा सदमा लगा है. सवा एकड़ जमीन का मालिक ये युवा एक छोटा किसान था. अपने निर्वाह के लिए अपनी खेती में काम करने के साथ उसको दूसरों के खेत में मजदूरी भी करनी पड़ती थी. विगत कुछ दिनों से खेती में ज्यादा कुछ नहीं कर पाने से यह किसान परेशान था और सिर पर कर्ज का बोझ होने के चलते दबाव उसके असामयिक मौत का कारण बना. किसान की मौत से ग्रामीण कांप उठे हैं. इस युवा किसान के परिजनों को सरकारी मदद  देने की मांग की जा रही है.

युवा किसान किरण बापू अहिरे अपनी भांजी के विवाह समारोह हेतु नाशिक जिले के सटाना तहसील क्षेत्र में ग्राम कोडबेल गया हुआ था.19 मई को विवाह समारोह हुआ,  उसके बाद अपनी बहन के यहां समारोह उपरांत दो दिन रुक कर अपने घर ग्राम चिकसे कल लौटनेवाला था. वहीं उसको दिल का दौरा पड़ा. अस्वस्थ अवस्था में निकट के शहर नामपुर स्थित सरकारी ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया. डाक्टरों ने जांच की लेकिन पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी. उन्होंने उसे मृतक घोषित किया. असामयिक मौत के चलते शव की जांच की गई. उपरांत उनका शव परिजनों को सौंप दिया गया. जिसे उनके अपने गांव ग्राम चिकसे में परिजन व गिने चुने  ग्रामीणों की उपस्थिति में अंतिम संस्कार कर दिया गया.