जिले के 11 बैरेजेस फूल ,

वाशिम. पैनगंगा नदीपर के वाशिम जिले के सभी 11 बैरेजेस पूरे क्षमता से फूल हो गए है़ अब इसके बाद यदी जोरदार बारिश हुई तो किसी भी समय इन बैरेजेस के दरवाजे खोले जा सकते है़ जिस से नदी किनारोपर के नागरिको

Loading

वाशिम. पैनगंगा नदीपर के वाशिम जिले के सभी 11 बैरेजेस पूरे क्षमता से फूल हो गए है़ अब इसके बाद यदी जोरदार बारिश हुई तो किसी भी समय इन बैरेजेस के दरवाजे खोले जा सकते है़ जिस से नदी किनारोपर के नागरिको को अलर्ट रहने के चेतावणी लघु जलसिंचन विभान ने है़ वाशिम जिले मे पैनगंगा नदीपर उकली,अडगांव,गणेशपुर,कोकलगाव,ढल्लिी ,जुमडा,राजगाव,टनका, जयपुर व सोनगव्हाण इन 11 बैरेजेस नर्मिाण किए गए है़ जिले मे अभितक भी मुसलधार बारिश नही हुई है़ लेकीन पैनगंगा नदीपात्र परिसर मे अन्य जिले मे बारिश होने जिले के बैरेजेस मे प्रयाप्त मात्रा मे जलसंग्रह हुआ है़.

गत दो दिनो मे यह 11 बैरेजेस पानी से फूल हो गए है़ जिस से अब यदी जिले मे बडी बारिश हुई तो इन बैरेजेस के दरवाजे किसी समय पर भी खोल दिए जा सकते है़ इस पृष्ठभूमि पर पैनगंगा नदीपर किनारोपर रहनेवाले नागरिको को अलर्ट कर दिया गया है़ किसी परस्थितिी मे नदी मे नही जाना,अथवा अपने पशु ओको नदी मे नही जाने देना ऐसी चेतावणी लघु सिंचन विभाग ने दी है़