voting

वाशिम. विधानसभा के सर्वात्रिक चुनाव के लिए सोमवार को मतदान प्रक्रीया शांतीपूर्ण हुई़ इसमे जिले के तीनो नर्विाचन क्षेत्र मे कुल 61.99 प्रतिशत मतदान हुआ़ इसमें वाशिम नर्विाचन क्षेत्र में 58.84 प्रतिशत

Loading

वाशिम. विधानसभा के सर्वात्रिक चुनाव के लिए सोमवार को मतदान प्रक्रीया शांतीपूर्ण हुई़ इसमे जिले के तीनो नर्विाचन क्षेत्र मे कुल 61.99 प्रतिशत मतदान हुआ़ इसमें वाशिम नर्विाचन क्षेत्र में 58.84 प्रतिशत मतदान हुआ़ यहापर कुल पुरुष मतदाता की संख्या 1,81,759 व महिला मतदार की संख्या 1,66,986 व अन्य  की संख्या 4 थी. इस प्रकार से कुल 3 लाख 48 हजार 749 मतदाता ओं मे से पुरुष 1,11, 845 व महिला 93,360 कुल2 ,05 ,206 ने मतदान किया़. इसी प्रकार से रिसोड विधानसभा नर्विाचन क्षेत्र मे पुरुष मतदाता की संख्या 1,62,010 ,महिला मतदाता की संख्या 1,46,365 व अन्य की संख्या 3 इस प्रकार से कुल 3,08,378 थी इन मे यहा पर पुरुष 1,08,896 व महिला 95029 कुल 2,03,925 ने मतदान किया़.

कारंजा विधानसभा नर्विाचन क्षेत्र में पुरुष मतदाता की संख्या 1,56,682 महिला मतदाता की संख्या 1,44,739 व अन्य 3 थी़ इन मे से यहापर पुरुषोने  99,551 व महिलाओने  85,567 इस प्रकार से कुल 1,85,118 ने मतदान किया़ तीनो नर्विाचन क्षेत्र मे कुल 9 लाख 58 हजार 551 मतदाताओं मे से 5 लाख 94 हजार 249 मतदाता ओं ने मतदान किया़ यह प्रतिशत 61.99 रहा है़ मतदान समयी सभी जगह पर पुलिस का अच्छा बंदोबस्त रहा़ 

अब प्रतक्षिा चुनाव परिनामो की 
विधानसभा चुनाव को लेकर 21 को हुए मतदान के बाद अब सभी की नजरे 24 अक्टुबर को होनेवाले चुनाव नतिजे पर लगी हुई है़ दरम्यान मंगलवार को सबेरे से शहर के सभी भागो मे चुनाव परिनामो को लेकर चर्चा करते लोग नजर आए़ अपने अपने निकटतम उम्मीदवार व उनके समर्थक अपना अपना गणीत लगाकर अपने दल का उम्मीदवार किस प्रकार से चुन कर आनेवाला है़ इसे लेकर अनुमान लगाते रहे़