जिले मे  9 लाख 58 हजार मतदाता अदा करेंगे अपने मतो का हक्क

वाशिम. विधानसभा सार्वत्रिक चुनाव के लिए 21 अक्टुबर 2019 को मतदान हो रहा है़ इस के लिए जिला प्रशासन यंत्रणा तैयार होने की जानकारी जिलाधिकारी तथा जिला चुनाव नर्णिय अधिकारी ह्षीकेश मोडक ने दी है़ जिले

Loading

वाशिम. विधानसभा सार्वत्रिक चुनाव के लिए 21 अक्टुबर 2019 को मतदान हो रहा है़ इस के लिए जिला प्रशासन यंत्रणा तैयार होने की जानकारी जिलाधिकारी तथा जिला चुनाव नर्णिय अधिकारी ह्षीकेश मोडक ने दी है़ जिले मे 5 लाख 451 पुरुष व 4 लाख 58 हजार 90 महिला व 10 तृतिय पंथी इस प्रकार से कुल 9 लाख 58 हजार 531 मतदाता है़ इन में 11 हजार 290 दव्यिांग मतदारो का समावेश है़ जिले मे सोमवार दि़ 21 अक्टुबर को 1 हजार 52 मतदान केंद्रो पर मतदान प्रक्रीया होगी़ महिला ओ की ओर से नियंत्रण करनेवाले प्रबंधन पर जोर देनेवाले प्रत्येक विधानसभा में दो इस प्रकार से जिले में कुल 6 ,सखी मतदार केंद्र,स्थापित कीए जा रहे है़  मतदान के दिन  जिले के 105 मतदान केंद्रो पर मतदान प्रक्रिया का वेब कास्टिंग होनेवाला है़.

इन मतदान केंद्रोपर सीसीटव्हिी कैमरा की नजर रहेगी़ ऐसी जानकारी जिलाधिकारी ह्षीकेश मोडक ने दी है़ जिलाधिकारी ने कहा कि ,मतदान केंद्रोपर पिने का पानी,वद्यिुत व्यवस्था,शौचालय ,स्वयंसेवक आदि किमान सुविधा उपलब्ध किए जा रही है़ सभी मतदान केंद्रोपर दव्यिांग व वृध्दो के लिए व्हीलचेअर की व्यवस्था की गई है़ इसी प्रकार से दव्यिांगो के लिए निशुल्क परिवहन प्रणाली व उनकी मदत के लिए स्वंयसेवक की व्यवस्था की जा रही है़ छोटे बच्चे के साथ मतदान के लिए आनेवाले महिला मतदारो के बच्चों के लिए मतदान केंद्रोपर व्यवस्था की जा रही है़ 

विधानसभा चुनाव के लिए एक हजार 788 बैलेट युनिट व एक हजार 360 कंट्रोल युनिट व एक हजार 399 वीवीपैट यंत्र उपलब्ध कराई गई है़ विधानसभा चुनाव के लिए करीब 4 हजार 636 कर्मचारीयों की नियुक्ति की गई है़ व उनको विशेष रुप से प्रशक्षिण दिया गया है़ चुनाव अवधि के दौरान  कानून व्यवस्था रखने के लिए व शांतीपूर्ण ,नर्भियता से संपन्न कराने के लिए पुलिस दल ने तैयारी पूर्ण कर ली है़ कानून व्यवस्था की दृष्टी से जिले के सभी 1052 मतदान केंद्रोपर 21 अक्टुबर 2019 को सबेरे 6 बजे से शाम 6 बजेतक फौजदारी दंड प्रक्रीया संहिता 1973 की धारा 144 नुसार प्रतिबंधनात्मक आदेश लागु किया गया है़ 19 अक्टबर को शाम 6 बजे से 21 अक्टुबर के शाम 6 बजेतक के अवधि मे 5 या 5 से अधिक व्यक्तियों को एकत्र जमा होने के लिए प्रतिबंध किया गया है़  

मतदान के लिए आवश्यक पहचान पत्र
मतदान के लिए मतदान सुची मे नाम होना आवश्यक है़  भारत चुनाव आयोग का मतदान पहचान पत्र नही होने पर पासपोर्ट,वाहन चालक परवाना, छायाचत्रि रहनेवाले कर्मचारी पहचान पत्र, छायाचत्रि रहनेवाला बैंक ,पोष्ट कार्यालय का पासबुक, पैनकार्ड,राष्ट्रीय जनसंख्या पंजियण अंर्तगत राजस्व नर्मितिि नर्दिेशांक व्दारा दिया गया स्मार्ट कार्ड,मनरेगा जाबकार्ड,कामगार मंत्रालय ने दिए आरोग्य विमा स्मार्ट कार्ड ,छायाचत्रि रहनेवाला निवृ़त्ती वेतन दस्तऐवज,सांसद ,विधायक,विधान परिषद सदस्य को दिया हुवा पहचान पत्र अथवा आधारकार्ड इनमे से एक पहचान पत्र ग्राह्य समजा जा दरम्यान सभी ने मतदान करने का आवाहन जिलाधिकारी तथा जिला चुनाव अधिकारी ह्षीकेश मोडक ने किया है़ 

जिले में 44 उम्मीदवार मैदान में 
आज हो रहे वोटिंग को लेकर रविवार को दिन भर संपर्क के माध्यम से मतदाताओं को अपने ओर मतदान करने के लिए प्रयास किया गया़ जिले के तीन विधानसभा नर्विाचन क्षेत्र 44 उम्मीदवार चुनाव मैदान मे है़ इस बार हायटेक प्रचार व प्रचार के लिए मिलनेवाला कम समय से अधिक तर उम्मीदवारो का मतदाता ओं से सिधे संपर्क भी नही हो सका़