By नवभारत | Updated Date: Feb 21 2019 12:33AM |
12

नागपुर. बजाजनगर थानांतर्गत युवक द्वारा 22 वर्षीय युवती की फेसबुक पर नकली आईडी बनाकर फोटो अपलोड करने और उसकी सहेली का मोबाइल नंबर सार्वजनिक करने का मामला सामने आया है. आरोपी का नाम रमेश कुमार माली बताया गया है. साइबर जांच में रमेश का लोकेशन राजस्थान में होने की बात सामने आई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रमेश और पीड़िता की पहचान फेसबुक पर ही हुई. कुछ दिनों की सामान्य चैटिंग के बाद दोनों ने मोबाइल नंबर पर चैट करना शुरू कर दिया. इसके बाद गलतफहमी में आकर रमेश ने पीड़ित पर शादी का दबाव बनाना शुरू कर दिया. ऐसे में पीड़िता ने पहले तो इंकार किया, लेकिन रमेश नहीं माना. परेशान होकर पीड़िता ने एफबी पर रमेश को ब्लाक कर दिया. ऐसे में रमेश ने पीड़िता ने नाम से नकली आईडी बनाई और उसकी फोटो भी पोस्ट कर दी. इतना ही नहीं, उसने पीड़िता की सहेली का मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक कर दिया. इससे एक और पीड़िता को एफबी पर उलजलूल कमेंट्स आने लगे. वहीं, उसकी सहले भी नंबर सार्वजनिक होने से परेशान हो गई.
समझाया पर माना नहीं
करीब डेढ़ महीने पीड़िता ने बजाजनगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर रमेश को समझाया और ना मानने पर केस दर्ज करने की धमकी भी दी. बावजूद इसके रमेश नहीं माना और अपनी हरकत जारी रखी. अंतत: पुलिस ने रमेश के खिलाफ साइबर एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.