By नवभारत | Updated Date: Mar 19 2019 7:35PM |
14
लगभग 150 पेड़ जलकर खाक
कार्यालय संवाददाता
अंबरनाथ. अंबरनाथ स्थित आयुध निर्माणी कंपनी की मुख्य सुरक्षा दीवार व केबी रोड के बीच बनी आयुध निर्माणी कंपनी के कंपाउंड में लगी आग के कारण घास सहित लगभग डेढ़ सौ हरे पेड़ जल गए. अग्निशमन दल ने घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, इसमें किसी भी प्रकार की जनहानि का समाचार नहीं है. जानकारी के अनुसार सोमवार अपरान्ह 3.30 बजे के आसपास की घटना है. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो केबी रोड स्थित एमआईडीसी कार्यालय के सामने व आयुध निर्माणी कंपनी कंपाउंड से सटकर पड़े कचरे में पहले आग लगी थी. इस आग की चिंगारी से आयुध निर्माणी परिसर में वनराई में आग पहुंच गई. जिसने बाद में आग ने भयानक रूप धारण कर लिया. अंबरनाथ नपा अग्निशमन दल के इंचार्ज सोनोणे ने पत्रकारों को बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन लगभग डेढ़ सौ के करीब हरे भरे पेड़ जरूर जलकर खाक हो गए.