By नवभारत | Updated Date: Mar 19 2019 9:59PM |
19

मुंबई. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बारामती में कमल खिलाने के दावे को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने तैयारी पूरी कर ली है. सीएम ने कहा कि बारामती की सीट मित्र पक्ष को दी जाएगी और वह कमल के चुनाव चिन्ह पर मैदान में उतरेगा. बीजेपी के इस दांव से राकां प्रमुख शरद पवार की पुत्री और बारामती से वर्तमान सांसद सुप्रिया सुले की मुश्किल बढ़ सकती है. वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में बारामती से राष्ट्रीय समाज पक्ष के महादेव जानकर अपनी पार्टी के चुनाव चिन्ह पर मैदान में उतरे थे, उन्हें बीजेपी ने इस बार बारामती से बीजेपी के चुनाव चिन्ह पर मैदान में उतारने की तैयारी की है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इसके संकेत दिए हैं. 2014 के चुनाव में गोपीनाथ मुंडे ने जानकर को कमल के सिंबोल पर चुनाव लड़ने की बात कही थी, लेकिन जानकर अपनी पार्टी के चिन्ह पर ही मैदान में उतरे. जिससे वे सुप्रिया सुले से मामूली अंतर से चुनाव हार गए थे. बीजेपी इस बार राकां को कोई मौका नहीं देना चाहती, इसलिए पूरी तैयारी के साथ जानकर को कमल के चुनाव चिन्ह पर सुप्रिया के सामने उतारने जा रही है. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में सीएम ने कहा कि राज्य में बीजेपी इस बार पिछले चुनाव परिणामों से आगे निकलते हुए रिकॉर्ड बनाएगी. उन्होंने कहा कि पूरे देश में प्रधानमंत्री मोदी के पक्ष में 2014 से भी बड़ी लहर है. सीएम ने स्पष्ट कर दिया कि रामदास आठवले की आरपीआई को लोकसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं मिलेगी. विधानसभा चुनाव में उन्हें उचित सम्मान दिया जाएगा.
कई विपक्षी दिग्गज बीजेपी की राह पर
लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही बीजेपी में आयाराम का सिलसिला शुरू हो गया है. मंगलवार को विजय सिंह मोहिते पाटिल बीजेपी में कब शामिल हो रहे हैं, इस सवाल के जवाब में सीएम ने कहा कि आगे आगे देखिए होता है क्या? इस तरह सीएम ने साफ़ संकेत दिया कि आने वाले दिनों में कई विपक्षी दिग्गज बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. सीएम ने कहा कि कई नेता बीजेपी में आने को इच्छुक हैं. गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल के पुत्र सुजय पाटिल बीजेपी में शामिल हो चुके हैं.
बीजेपी की पहली लिस्ट जल्द
सीएम ने कहा कि बीजेपी की पहली लिस्ट आज या कल आ सकती है. सीएम ने कहा कि बीजेपी में उम्मीदवारों को लेकर कोई विवाद नहीं है. कुछ नामों पर विवाद है, उसका जल्द हल निकाल लिया जाएगा.
सोमैया पर चुप्पी
उत्तर-पूर्व मुंबई सीट से किरीट सोमैया का टिकट कट रहा है क्या? इस सवाल के जवाब में सीएम ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि जल्द ही स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.