सभी ग्रामपंचायतों की हुई ग्रामसभा

वाशिम. जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी दीपककुमार मीणा के मार्गदर्शन में जिले के सभी ग्रामपंचायत की ग्रामसभा का आयोजन किया गया था़ जलसंधारण, वृक्षारोपण , स्वच्छता, विकलांगों की निधि खर्च करना,

Loading

वाशिम. जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी दीपककुमार मीणा के मार्गदर्शन में जिले के सभी ग्रामपंचायत की ग्रामसभा का आयोजन किया गया था़ जलसंधारण, वृक्षारोपण , स्वच्छता, विकलांगों की निधि खर्च करना, घरकुलों का लक्ष्य पूर्ण करना आदि विषयों पर ग्राम सभा में चर्चा की गई़ दरम्यान वाशिम तहसील के टणका ग्राम पंचायत में जिला परिषद अध्यक्षा हर्षदा देशमुख समेत मुख्यकार्यकारी अधिकारी दीपककुमार मीणा उपस्थित थे़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत सप्ताह सरपंचों को पत्र भेजकर बारिश शुरु होने के पूर्व जलसंधारण का नियोजन करने का व ग्राम सभा आयोजन करने का आह्वान किया था़ इसके अनुसार जिले के करीब सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा हुई. इस सभा में प्रधानमंत्री इनके पत्र का वाचन किया गया़

मुख्यकार्यकारी अधिकारी दीपककुमार मीणा के निर्देशासार जिला व तहसील स्तरों पर सभी अधिकारियों की उपस्थिति रही़ जिला परिषद अध्यक्षा हर्षदा देशमुख व सीईओ दीपककुमार मीणा ने सभा के लिए उपस्थित होकर मार्गदर्शन किया़ सभा के बाद ग्राम में पौधारोपण व श्रमदान किया गया़

पर्यावरण रक्षण के लिए जनआंदोलन आवश्यक: मीणा

दिन ब दिन पर्यावरण में हो रही हानि मनुष्य के साथ सभी जीवों पर होने वाले नुकसान को लेकर समय पर ही सावधान होना आवश्यक होकर इसके लिए जनआंदोलन खड़ा होना चाहिए़ ऐसा प्रतिपादन जिप के मुख्यकार्यकारी अधिकारी दीपककुमार मीणा ने इस अवसर किया है़ इसके लिए जलसंवर्धन, पौधारोपण व प्लास्टिक निर्मूलन इन त्रीसूत्रीय कार्यक्रमों का अवलंब करने का आवाहन भी उन्होंने किया़ जिप अध्यक्षा हर्षदा देशमुख ने भी उपस्थित ग्रामीणों का मार्गदर्शन किया़ सीईओ मीणा, पूर्व सभापति किसनराव मस्के, सरपंच शरद गोदारा, जिप सदस्या अन्नपूर्णाबाई मस्के, गटविकास अधिकारी निलेश वानखेडे उपस्थित थे़ जिप सीईओ मीणा ने सुबह टणका में विशेष ग्राम सभा में मार्गदर्शन किया व बाद में पैनगंगा नदी पर टणका बैरेजेस का जायजा लिया़ भारतीय जैन संगठना मार्फत हो रहे जलसंधारण की कार्यों का निरीक्षण किया़ उसी प्रकार से उकली पेन में शुरू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नए कार्यों का जायजा लिया़ ग्राम सभा का संचालन ग्रामसेवक धम्मानंद भगत ने किया़