By नवभारत | Updated Date: Jul 10 2019 9:29PM |
13

गोंदिया. रामनगर थाने के तहत मोटरसाइकिल सवारों का पीछा कर 4 लोगों द्वारा धमकाने व गंभीर रूप से घायल कर देने का मामला सामने आया है. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. जानकारी के अनुसार अनिकेत नप में सफाई कर्मी है. रिश्ते में उसका भाई घायल सुशांत कुड़वा में मोटर गैरेज में 3 माह पूर्व काम करता था. गैरेज से काम छोड़ने के बाद संजू माने के घर के सामने उसकी पुरानी झोपड़ी को हटाने की बात को लेकर विवाद चल रहा था. आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया.
फिर्यादी अनिकेत दिलीप गजभिए (20) हड्डीटोली, आजाद वार्ड निवासी घटना के घायल सुशांत कमल मेश्राम (31) मरारटोली निवासी को उसके घर छोड़ने के लिए मोटरसाइकिल से जा रहा था. तभी संजू माने ने गालीगलौच कर रूकने के लिए कहा. जिस पर वे नहीं रूके, तो संजु सोमाजी माने (33), रूपेश मंगरु माने (22) व उमेश मंगरू माने (28) तथा मंगरू माने (55) सभी मरारटोली निवासी ने साठगांठ कर मोटरसाइकिल का पीछा किया व शारदा होटल के पास रोककर तू लोगों को चमकाता है, हीरो बनता है, तेरे को मार डालेंगे, घायल सुशांत को एैसी धमकी देकर जान लेने के उद्देश्य से लाठी व लोहे की रॉड से सिर, पीठ व गर्दन पर वार कर घायल कर दिया.